Wednesday , January 8 2025

AXIS बैंक के 2 मैनेजर गिरफ्तार

axisनई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम ने सोमवार को सुबह राजधानी दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित एक्सिस बैंक के दो मैनेजरों को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान शोभित सिन्हा और विनीत सिन्हा के तौर पर हुई है। इन दोनों पर 40 करोड़ रुपए के कालेधन को सफेद करने का आरोप है. दोनों मैनेजरों को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया गया है।

दिल्ली से आई प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापा मारकर एक मैनेजर को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने लखनऊ में एक जगह से कथित रिश्वत के भुगतान के तौर पर बैंकरों को दी गई सोने की एक छड़ जब्त की है।

ये दोनों मैनेजर कालधन सफेद करने के बदले में सोना लेते थे। ईडी ने इसमें कुछ और लोगों के होने के संकेत दिए हैं। इस विशेष मामले में बैंक ने कथित आरोपी कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया। इस मामले में अनेक लोगों और व्यापारियों के बैंक खाते एजेंसी की जांच के दायरे में हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने दोनों आरोपियों तथा अन्य के खिलाफ दिल्ली पुलिस की एफआईआर के आधार पर आपराधिक शिकायत दर्ज की है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com