नईदिल्ली। इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युवराज सिंह और मॉडल-एक्ट्रेस हेजल कीच ने हिंदू और सिख रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की है।
चंढीगढ़ में हुई शादी के बाद यह जोड़ा गोवा में गया। जहां उन्होंने बीच पर शादी की। अब 7 दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन होगा।
इसी बीच युवी ने अपनी पत्नी के साथ इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी पोस्ट की है। सभी फंक्शन खत्म होने के बाद दोनों ने खाली समय में यह सेल्फी क्लिक की। फोटो के साथ युवराज ने कैप्शन दिया है- सेरेमनी 2 खत्म हो गई। अब थोड़ा रिलैक्स होने का समय है।
इस जोड़े ने पिछले साल सगाई की थी। वहीं इनकी शादी के कार्ड भी काफी चर्चा में रहे। इसकी वजह कार्ड पर हेजल-युवराज प्रीमीयर लीग लिखा होना था।