Saturday , January 4 2025

गोसाईगंज में हुआ दर्दनाक हादसा, हुई 4 लोगों की मौत

%e0%a4%82%e0%a4%82%e0%a4%82लखनऊ। गोसाईगंज क्षेत्र में जेल रोड पर बेली गांव के सामने सोमवार की दोपहर टैंकर और टैम्पो के बीच आमने-सामने हुई भिडंत में टेम्पो सवार दम्पति सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दर्दनाक हादसे में मासूम समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है, जिसमें दो लोगों की हालत नाजुक बनी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक, गोसाईंगंज कस्बे में मो0 शफ ी के बेटे जाकिर का वलीमा और पोती शबीना का सोमवार को निकाह था। सामोराह में शामिल होने के लिए तेलीबाग के सुभानी खेड़ा निवासी खालिद पत्नी अपनी रूबीना और बच्चों जोया (08), अर्फिया (05) और डेढ़ साल के अनस के साथ टेम्पो से जा रहे थे।

टेम्पो में कटरा बक्कास निवासी फातिमा (65), एक 30 वर्षीय अज्ञात महिला, मिर्जापुर निवासी गया प्रसाद (45), कटरा बक्कास निवासी सायना (40) और घुसकर निवासी रवीना (24) सवार थे। टेम्पो मोहनललागंज के मऊ गांव का निवासी संदीप (22) चला रहा था। जेल रोड पर बेली गांव के पास एक ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में टैम्पो सामने से आ रहे गैस टैंकर से टक्करा गई।

भीषण हादसे में टेम्पो के परखच्चे उड़ गये और टेम्पो में सवार खालिद (40) उसकी पत्नी रूमीना (35), फातिमा (60) और एक अज्ञात महिला उम्र लगभग 30 वर्ष की मौके पर मौत हो गई।

वहीं गया प्रसाद, रवीना, जोया, अनस, संदीप गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गोसाईगंज सहित कई थानों की पुलिस सभी घायलों को निकालकर सीएचसी गोसाईगंज ले गई जहंा से डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर ट्रामा के लिए रेफर कर दिया, जहां रवीना व गया प्रसाद की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं पुलिस ने मृतकों का पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया।

लखनऊ। गोसाईगंज क्षेत्र में जेल रोड पर बेली गांव के सामने सोमवार की दोपहर टैंकर और टैम्पो के बीच आमने-सामने हुई भिडंत में टेम्पो सवार दम्पति सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दर्दनाक हादसे में मासूम समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है, जिसमें दो लोगों की हालत नाजुक बनी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक, गोसाईंगंज कस्बे में मो0 शफ ी के बेटे जाकिर का वलीमा और पोती शबीना का सोमवार को निकाह था। सामोराह में शामिल होने के लिए तेलीबाग के सुभानी खेड़ा निवासी खालिद पत्नी अपनी रूबीना और बच्चों जोया (08), अर्फिया (05) और डेढ़ साल के अनस के साथ टेम्पो से जा रहे थे।

टेम्पो में कटरा बक्कास निवासी फातिमा (65), एक 30 वर्षीय अज्ञात महिला, मिर्जापुर निवासी गया प्रसाद (45), कटरा बक्कास निवासी सायना (40) और घुसकर निवासी रवीना (24) सवार थे। टेम्पो मोहनललागंज के मऊ गांव का निवासी संदीप (22) चला रहा था। जेल रोड पर बेली गांव के पास एक ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में टैम्पो सामने से आ रहे गैस टैंकर से टक्करा गई।

भीषण हादसे में टेम्पो के परखच्चे उड़ गये और टेम्पो में सवार खालिद (40) उसकी पत्नी रूमीना (35), फातिमा (60) और एक अज्ञात महिला उम्र लगभग 30 वर्ष की मौके पर मौत हो गई।

वहीं गया प्रसाद, रवीना, जोया, अनस, संदीप गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गोसाईगंज सहित कई थानों की पुलिस सभी घायलों को निकालकर सीएचसी गोसाईगंज ले गई जहंा से डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर ट्रामा के लिए रेफर कर दिया, जहां रवीना व गया प्रसाद की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं पुलिस ने मृतकों का पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com