नईदिल्ली। निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिखा शर्मा ने कहा है कि कुछ कर्मचारियों ने संगठन की प्रतिष्ठा को आघात पहुंचाया है।
एक्सिस बैंक के ग्राहको को लिखे पत्र में कहा कि बैंक की बुनियाद मजबूत है। खातों की गतिविधियों में अचानक आई तेजी को देखते हुए बैंक ने खुद ही संदिग्ध खातों की पहचान की है। हमारे कुछ कर्मचारियों की गतिविधियों पर हालिया मीडिया रपटों से मुझे शर्मिंदगी और निराशा हुई है।
कुछ लोगों ने हमारी तरह अनुपालन वाली ठोस प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया जिसकी वजह से हम अपनी उम्मीदों पर ही खरे नहीं उतर पाए। हमारे 55,000 से अधिक कर्मचारियों की मेहनत पर पानी फिर गया जिसका मुझे खेद है।
हमने ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है और हमारी आचार संहिता से अलग हटकर काम करने वालों के खिलाफ आगे भी ऐसे ही कदम उठाए जाएंगे।
शर्मा ने बताया कि बैंक ने अधिक सेफगार्ड्स सुनिश्चित करने और जांच पडताल को बढाने के लिए KPMG को फॉरेंसिंक आडिट नियुक्त किया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal