अयोध्या। मिल्कीपुर के विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज से कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य इस आयोजन का उद्घाटन करेंगे। यह प्रतियोगिता जिले के खेल प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।
आयोजन समिति ने बताया कि यह प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए है, बल्कि खेल के प्रति युवाओं में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास भी है।
विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रांगण में होने वाले इस आयोजन में बड़ी संख्या में दर्शकों के जुटने की उम्मीद है। जिला प्रशासन और स्थानीय संगठनों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।