रायबरेली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा.) परीक्षा रविवार को जिले में कड़ी सुरक्षा और तीसरी आंख (सीसीटीवी कैमरों) की निगरानी में शुरू हुई।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
डीएम और एसपी ने थाना कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज और आचार्य द्विवेदी इंटर कॉलेज का दौरा किया। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापकों को सख्त निर्देश दिए कि परीक्षा प्रक्रिया में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।
जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर कुल 6144 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चली, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की गई।

जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती से माहौल पूरी तरह शांतिपूर्ण और व्यवस्थित बना रहा।
अभ्यर्थियों और अभिभावकों ने प्रशासन की तैयारियों की सराहना की। परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की अनियमितता की सूचना नहीं मिली।
रिपोर्ट: बी.पी सिंह
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal