उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में किशोर की हत्या ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गौरा गांव में शुक्रवार सुबह एक 17 वर्षीय किशोर का शव ईंट-भट्ठे के पास मिला। आजमगढ़ किशोर हत्या के इस मामले में मृतक की पहचान फहद के रूप में हुई है, जो गुरुवार देर शाम गांव में आयोजित बहूभोज कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर से निकला था।
परिजनों ने शुक्रवार सुबह जब वह घर नहीं लौटा तो तलाश शुरू की और पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी। दोपहर 12 बजे ग्रामीणों ने ईंट-भट्ठे के पास उसका शव देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। शव की स्थिति देखकर हत्या की पुष्टि हुई।
परिजनों के अनुसार, फहद की हत्या चाकू से गोदकर की गई। उसके हाथ ब्राउन टी-शर्ट से बंधे हुए थे और गले, पेट व हाथों पर कई गहरे जख्म के निशान थे। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी शैलेंद्र लाल और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Read it also : गंगा एक्सप्रेसवे पर गरजे लड़ाकू विमान, रात में होगी पहली बार लैंडिंग
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए चार जांच टीमें गठित की गई हैं। आजमगढ़ किशोर हत्या का जल्द खुलासा करने और दोषियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छानबीन की जा रही है। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि हत्या का कारण जानने और अपराधियों तक पहुंचने के लिए फॉरेंसिक और मोबाइल डिटेल्स की मदद ली जा रही है।
फिलहाल गांव में दहशत और मातम का माहौल है। किशोर की नृशंस हत्या ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फहद के माता-पिता और परिजन गहरे सदमे में हैं। घटना के बाद ग्रामीणों में गुस्सा और डर दोनों व्याप्त हैं।
पुलिस ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि जल्द से जल्द अपराधियों को कानून के कठघरे में लाया जाएगा।