Friday , May 2 2025
कलराज मिश्र कानपुर दौरा पर शहीद शुभम के परिजनों से मिले, सरकार से कड़ा जवाब मांगने की अपील

कानपुर पहुंचे पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र, बोले- अब पाकिस्तान को देना होगा जवाब

कलराज मिश्र कानपुर दौरा शुक्रवार को चर्चा में रहा, जब राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र कानपुर पहुंचे और पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की। कलराज मिश्र ने परिजनों को ढांढस बंधाया और कहा कि यह हमला केवल एक परिवार पर नहीं, बल्कि पूरे देश की आत्मा पर प्रहार है।

वह लखनऊ से सड़क मार्ग से सुबह रवाना होकर दोपहर 12:30 बजे हाथीपुर पहुंचे। यहां उन्होंने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और हमले की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। देश के सभी राजनीतिक दल, संगठन और समाज के वर्ग एकजुट हैं और भारत सरकार से यह अपेक्षा कर रहे हैं कि पाकिस्तान को सख्त और निर्णायक जवाब दिया जाए।

कलराज मिश्र ने साफ कहा कि कलराज मिश्र कानपुर दौरा सिर्फ एक औपचारिकता नहीं है, बल्कि यह देशवासियों के जख्मों पर मरहम लगाने और सरकार तक जनता की आवाज पहुंचाने का माध्यम है। उन्होंने पहलगाम हमले को ‘कायराना हरकत’ करार देते हुए कहा कि यह सोची-समझी साजिश थी, जो भारत सरकार को सीधी चुनौती देने के मकसद से की गई।

उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि आतंकियों ने पत्नियों के सामने पतियों की हत्या कर दी और उन्हें धमकी देते हुए कहा – “जाकर मोदी को बता देना”। यह बयान ही इस बात का सबूत है कि देशविरोधी ताकतें सुनियोजित ढंग से काम कर रही हैं। कलराज मिश्र ने सरकार से आग्रह किया कि पाकिस्तान को अब ऐसा जवाब दिया जाए, जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटना करने की हिम्मत न हो।

पूर्व राज्यपाल का यह दौरा संवेदना के साथ-साथ राजनीतिक और कूटनीतिक संदेश भी लेकर आया। उन्होंने कानपुर के केशवनगर स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचकर वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। इसके बाद वह दोपहर दो बजे लखनऊ रवाना हो गए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com