Friday , May 2 2025
उत्तर प्रदेश IAS एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल कुमार द्वितीय की नियुक्ति पर बधाई संदेशों की बाढ़

UP IAS एसोसिएशन में बड़ा बदलाव, नया नाम चौंकाने वाला है…

उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और राजस्व परिषद के अध्यक्ष अनिल कुमार द्वितीय को उत्तर प्रदेश IAS एसोसिएशन का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनके नाम की घोषणा होते ही नौकरशाही और प्रशासनिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। इस जिम्मेदारी को संभालते हुए वह अब राज्य के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों के संगठन का नेतृत्व करेंगे।

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज कुमार ने उन्हें बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में IAS एसोसिएशन और अधिक संगठित, सशक्त और नीतिगत सहयोगी बनेगा।

अनिल कुमार द्वितीय राज्य के अनुभवी और भरोसेमंद अधिकारियों में गिने जाते हैं। वह कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं और उनकी प्रशासनिक दक्षता को व्यापक सराहना मिलती रही है। बतौर राजस्व परिषद अध्यक्ष उन्होंने भूमि, राजस्व एवं ग्रामीण मामलों में कई सुधारात्मक कदम उठाए हैं।

इस नियुक्ति को न केवल प्रशासनिक मजबूती के रूप में देखा जा रहा है, बल्कि नौकरशाही में एक सकारात्मक नेतृत्व के आगमन के तौर पर भी। अब सभी की निगाहें इस बात पर होंगी कि वह किस प्रकार एसोसिएशन के मंच का उपयोग करते हुए राज्य की सेवा में अधिकारियों के सामूहिक हितों को आगे बढ़ाते हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com