बहराइच। बहराइच सड़क दुर्घटना 2025 में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब रविवार रात एक एर्टिगा कार खड्ड में जा गिरी। कार में बस्ती जनपद के सात जायरीन सवार थे, जो दरगाह से जियारत कर लौट रहे थे। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए हैं।
हादसा पयागपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बनकटा के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, गाड़ी गोंडा-बहराइच मार्ग पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में गिर गई। हादसे की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी गई।
Read it ALso :-यूपी में 236 करोड़ की लागत से गोरखपुर में चौथा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनेगा
घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां आरिफ पुत्र बहरैची की इलाज के दौरान मौत हो गई। शेष घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
एर्टिगा कार में सवार लोगों की पहचान इस प्रकार हुई है:
- शाहनवाज पुत्र मोहिनुद्दीन
- अरबाज पुत्र अल्ताफ
- अशरफ पुत्र बुधई
- जुनैद पुत्र मुक़दीर
- आरिफ पुत्र बहरैची (मृतक)
- आवेश पुत्र करीम
- जीशान पुत्र गुलाम
ये सभी लोग बस्ती जनपद के कप्तानगंज क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं।
पयागपुर थानाध्यक्ष करुणाकर पाण्डेय ने बताया कि दुर्घटना में सात लोग घायल हुए थे, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है। शेष छह लोगों का इलाज जारी है।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि तेज रफ्तार और अनियंत्रित वाहन दुर्घटना का कारण बनी। पुलिस आगे की जांच कर रही है।