Friday , January 3 2025
बहराइच टेलर मालवाहक हादसा, पुलिस चौकी क्षतिग्रस्त, मोतीपुर थाना दुर्घटना, जालिम नगर चौकी हादसा, लखीमपुर खीरी गाड़ी दुर्घटना,Bahraich trailer accident, police outpost damaged, Motipur police station incident, Jalim Nagar police outpost crash, Lakhimpur Kheri vehicle accident,बहराइच चौकी हादसा, गाड़ी चौकी में घुसी, पुलिस संपत्ति नुकसान, चौकी क्षतिग्रस्त घटना,Bahraich outpost accident, vehicle crashed into outpost, police property damage, outpost destroyed incident,#बहराइचहादसा, #पुलिसचौकी, #लखीमपुरखीरी, #मोतीपुरथाना, #BahraichAccident, #PoliceOutpostCrash, #LakhimpurKheri, #MotipurStation,
पुलिस चौकी में घुसी मालवाहक गाड़ी

बहराइच: टेलर मालवाहक गाड़ी चौकी में घुसी, चौकी पूरी तरह क्षतिग्रस्त

बहराइच। बीती रात करीब 1:30 बजे लखीमपुर खीरी की ओर से आ रही एक टेलर मालवाहक गाड़ी (नंबर HR 55KC 0628) चालक की लापरवाही के चलते मोतीपुर थाना अंतर्गत जालिम नगर पुलिस चौकी में घुस गई। हादसे के दौरान गाड़ी पलट गई, जिससे चौकी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

इस दुर्घटना में चौकी में रखी सात कुर्सियां, मेज, दो बैरियर, मेस के बर्तन, गैस चूल्हा और एक मोटरसाइकिल पूरी तरह नष्ट हो गए। चौकी की संरचना भी गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे में फॉलोवर राम आधार, पुत्र हरिचंद को मामूली चोटें आईं। राहत की बात यह रही कि चौकी में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और गाड़ी को हटाने की व्यवस्था की।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गाड़ी चालक विक्की की लापरवाही इस हादसे का मुख्य कारण थी। घटना के बाद पुलिस ने गाड़ी और चालक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com