“बहराइच के मोतीपुर थाना अंतर्गत जालिम नगर पुलिस चौकी में टेलर मालवाहक गाड़ी घुसने से चौकी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में फॉलोवर को मामूली चोटें आईं और संपत्ति का भारी नुकसान हुआ।”
बहराइच। बीती रात करीब 1:30 बजे लखीमपुर खीरी की ओर से आ रही एक टेलर मालवाहक गाड़ी (नंबर HR 55KC 0628) चालक की लापरवाही के चलते मोतीपुर थाना अंतर्गत जालिम नगर पुलिस चौकी में घुस गई। हादसे के दौरान गाड़ी पलट गई, जिससे चौकी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
इस दुर्घटना में चौकी में रखी सात कुर्सियां, मेज, दो बैरियर, मेस के बर्तन, गैस चूल्हा और एक मोटरसाइकिल पूरी तरह नष्ट हो गए। चौकी की संरचना भी गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे में फॉलोवर राम आधार, पुत्र हरिचंद को मामूली चोटें आईं। राहत की बात यह रही कि चौकी में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और गाड़ी को हटाने की व्यवस्था की।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गाड़ी चालक विक्की की लापरवाही इस हादसे का मुख्य कारण थी। घटना के बाद पुलिस ने गाड़ी और चालक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल