बालाघाट। जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश चन्द्र थपलियाल के निर्देशन में गुरुवार को जिला न्यायाधीश व सचिव सुरेंद्र सिंह गुर्जर ने जिला जेल बालाघाट का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने जेल के समस्त वार्डो में निरूद्ध बंदियों से चर्चा की तथा जेल में पेयजल व्यवस्था, बंदियों की भोजन व्यवस्था व गुणवत्ता का निरीक्षण किया। साथ ही बंदियों के लिए उपलब्ध चिकित्सीय सुविधा एवं जेल में उपलब्ध दवाइयों तथा वीडियों कान्फ्रेसिंग सुविधा के संबंध में भी जानकारी ली।
YOU MAY ALSO READ: अंडर-19 यूपी क्रिकेट टीम के लिए मुरादाबाद मंडल से 10 खिलाड़ी फाइनल ट्रायल के लिए चयनित
उन्होंने जेल में शौचालय एवं स्नानगृह में स्वच्छता आदि के संबंध में जेल अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। इसके अतिरिक्त जिन बंदियों के प्रकरण में निःशुल्क विधिक सहायता से अधिवक्ता नियुक्त नहीं है एवं जिन बंदियों की अपील नहीं हुई है। ऐसे प्रकरणों में आवश्यक कार्यवाही करने के लिए संबंधित जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal