“रास्ते के विवाद को लेकर बलिया के खारी ग्राम पंचायत में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इस हिंसक संघर्ष में 18 लोग घायल हुए, जिनमें से कई को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर घायलों को अस्पताल भेजा।”
बलिया। जिले के नगरा थाना क्षेत्र के खारी ग्राम पंचायत के विश्वनाथपुर मौजे में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जबरदस्त संघर्ष हुआ। इस घटना में 18 लोग घायल हो गए, जिनमें दोनों पक्षों के पुरुष और महिलाएं शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा भेजा, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
यह विवाद गोड़ और पांडेय परिवार के बीच चल रहा था, जो रास्ते को लेकर आपस में भिड़ गए। रात के समय दोनों पक्षों के बीच लाठी, बल्लम, फरसा, टांगी जैसी धारदार हथियारों से हमला हुआ। एक पक्ष ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष ने लामबंद होकर घर में घुसकर हमला किया। घायलों में ओमप्रकाश पांडेय (52), श्रीराम पांडेय (65), विकास पांडेय (22), गौतम पांडेय (19), आदित्य पांडेय (16), बबलू पांडेय (50) जैसे लोग शामिल हैं। दूसरी ओर, सत्यनारायण प्रसाद (53), राजेश गोड़ (61), विंदु देवी (55) और अन्य भी घायल हुए।
यह भी पढ़ें :फतेहपुर: दलित युवक के साथ अमानवीय कृत्य, जानें पूरा मामला
पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है। क्षेत्र में तनाव का माहौल है, और पुलिस ने हालात को नियंत्रण में करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।