“फतेहपुर के ऐलई गांव में दलित युवक का सिर मुंडवाकर उसे जबरन पूरे गांव में घुमाने और धर्मपरिवर्तन का झूठा आरोप लगाने के बाद जूतों से पीटने का मामला सामने आया है। दलित समाज ने प्रशासन और पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है।”
फतेहपुर। जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के ऐलई गांव में एक दलित युवक के साथ अमानवीय घटना हुई है। युवक का सिर मुंडवाकर उसे पूरे गांव में जबरन घुमाया गया और धर्मपरिवर्तन का झूठा आरोप लगाकर जूतों से पीटा गया। इसके बाद युवक को जबरन मंदिर में ले जाकर हनुमान चालीसा पढ़वाया गया और पूरे गांव में घुमाया गया।
इस घटना के बाद दलित समाज में आक्रोश फैल गया और उन्होंने जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पीड़ित दलित युवक ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़ें:महाकुम्भ :आपदा से निपटने के लिए तैनात किया गया ये यंत्र,जानें क्या?
घटना में पुलिस की चुप्पी पर सवाल उठाए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटना पर पुलिस ने सही समय पर कार्रवाई नहीं की। इस मामले को लेकर दलित समाज में गहरा आक्रोश है और उन्होंने प्रशासन से न्याय की उम्मीद जताई है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ।ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal