Tuesday , May 20 2025
बलिया के रसड़ा में प्रेमी-प्रेमिका ने खाया ज़हर, लड़की की मौत, युवक की हालत नाज़ुक

शादी में असफल प्रेमी-प्रेमिका ने खाया जहर, लड़की की मौत, युवक गंभीर

बलिया ज़िले के रसड़ा कस्बे में रविवार की रात बलिया प्रेमी प्रेमिका जहरकांड ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। शादी में असफल रहने पर एक प्रेमी-प्रेमिका ने वीडियो कॉल पर बात करते हुए एक साथ ज़हर खा लिया। इस घटना में प्रेमिका की मौत हो गई जबकि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना रसड़ा नगर के बड़की बउली वार्ड नंबर-15 की है, जहां रहने वाले चिंतामन चौहान और उनकी पड़ोसी प्रिया पाठक के बीच प्रेम संबंध था। इस दौरान प्रिया की शादी 22 मई को तय हो गई थी, जिससे आहत होकर दोनों ने एक खौफनाक निर्णय लिया। रविवार रात दोनों के बीच वीडियो कॉल पर अंतिम बार बात हुई और साथ मरने का फैसला लिया गया। इसके बाद दोनों ने विषाक्त पदार्थ खा लिया।

सुबह जब परिजनों को स्थिति का पता चला तो आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्रिया पाठक को मृत घोषित कर दिया, जबकि चिंतामन की हालत गंभीर होने के कारण उसे ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रसड़ा क्षेत्राधिकारी आलोक गुप्ता ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवक का इलाज फिलहाल जिला अस्पताल में जारी है।

यह मामला न सिर्फ प्रेम प्रसंग की पीड़ा को उजागर करता है, बल्कि सामाजिक दबाव और पारिवारिक फैसलों के दुष्परिणाम की गंभीरता को भी रेखांकित करता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com