Tuesday , May 20 2025
बलिया के चितबड़ागांव में टोंस नदी में डूबे दो किशोर, इलाके में मातम पसरा

टोंस नदी में नहाने गए दो किशोर डूबे, इलाक़े में छाया मातम

बलिया ज़िले के चितबड़ागांव कस्बे में सोमवार को टोंस नदी डूबकर मौत बलिया की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। दोपहर के समय नहाने गए दो किशोरों की नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतकों की पहचान राजेन्द्र नगर, वार्ड नंबर-एक, चितबड़ागांव निवासी कागा गुप्ता (12) पुत्र पिंकू गुप्ता और अमित गुप्ता (14) पुत्र राजू गुप्ता के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों बालक नदी में नहा रहे थे, तभी वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया और खुद भी बचाव के लिए नदी में कूद पड़े।

स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने कागा गुप्ता को बाहर निकालकर ज़िला अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं अमित गुप्ता की घटनास्थल पर ही डूबने से मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। दोनों बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

इस दुखद हादसे ने फिर से नदी किनारे सुरक्षा इंतज़ामों की कमी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन की ओर से अभी तक किसी सुरक्षा उपाय की घोषणा नहीं हुई है, जिससे नाराज़गी भी देखी जा रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com