लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी नवरात्रि, दशहरा, दीपावली, और छठ पूजा के मद्देनजर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को दुर्गा पूजा समितियों के साथ संवाद स्थापित करने और यह सुनिश्चित करने को कहा कि पूजा पंडाल यातायात में बाधा न डालें और कहीं भी सड़क खोदकर पंडाल न बनाया जाए।
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि पूजा पंडालों में कानफोड़ू और फूहड़ गीतों एवं नृत्यों पर पूरी तरह से प्रतिबंध हो। साथ ही, पूजा स्थलों पर आग से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। प्रमुख मंदिर स्थलों जैसे मीरजापुर के मां विंध्यवासिनी धाम और वाराणसी के विशालाक्षी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के विशेष प्रबंध करने को कहा गया है।
मुख्यमंत्री योगी ने कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए 24 घंटे सतर्कता बरतने और किसी भी प्रकार की अराजकता पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट आदेश: जिले के प्रभारी प्रधानाध्यापकों को उनके पद का वेतन मिलेगा