Sunday , November 24 2024
मालदा पुलिस ने अवैध रूप से भारत में घुसे बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया

मालदा पुलिस ने अवैध रूप से भारत में घुसे बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया

कोलकाता। मालदा जिले के इंग्लिशबाजार थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। बांग्लादेश के चापाइनवाबगंज जिले के शिवगंज थाना अंतर्गत बालियादिघी गांव के निवासी, 20 वर्षीय मोहम्मद तारीक रहमान को खिरकी मोहद्दीपुर से गिरफ्तार किया गया। उसके साथ भारतीय नागरिक सिंटू शेख (36), निवासी खिरकी, थाना इंग्लिशबाजार, को भी हिरासत में लिया गया है।

Read it also :- http://योगी सरकार में ऐसे बन रही है पराली,पढ़ें विस्तार

मालदा जिले के एसपी प्रदीप यादव ने गुरुद्वारा अपराहन जानकारी दी कि मोहम्मद तारीक रहमान 30 सितंबर 2024 को भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के 100 मीटर पश्चिमी छोर से अवैध रूप से सीमा पार करके भारत में प्रवेश किया था। गुप्त सूचना के आधार पर इंग्लिशबाजार थाने की पुलिस ने छापेमारी की और दोनों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि मोहम्मद तारीक रहमान को कानूनी औपचारिकताएं पूरी करते हुए आज कोर्ट में पेश किया गया है। मामले में एक विशेष मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है कि वह भारत में क्यों आया और किस मकसद से सीमा पार की थी।

पुलिस फिलहाल दोनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com