कोलकाता। मालदा जिले के इंग्लिशबाजार थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। बांग्लादेश के चापाइनवाबगंज जिले के शिवगंज थाना अंतर्गत बालियादिघी गांव के निवासी, 20 वर्षीय मोहम्मद तारीक रहमान को खिरकी मोहद्दीपुर से गिरफ्तार किया गया। उसके साथ भारतीय नागरिक सिंटू शेख (36), निवासी खिरकी, थाना इंग्लिशबाजार, को भी हिरासत में लिया गया है।
Read it also :- http://योगी सरकार में ऐसे बन रही है पराली,पढ़ें विस्तार
मालदा जिले के एसपी प्रदीप यादव ने गुरुद्वारा अपराहन जानकारी दी कि मोहम्मद तारीक रहमान 30 सितंबर 2024 को भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के 100 मीटर पश्चिमी छोर से अवैध रूप से सीमा पार करके भारत में प्रवेश किया था। गुप्त सूचना के आधार पर इंग्लिशबाजार थाने की पुलिस ने छापेमारी की और दोनों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि मोहम्मद तारीक रहमान को कानूनी औपचारिकताएं पूरी करते हुए आज कोर्ट में पेश किया गया है। मामले में एक विशेष मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है कि वह भारत में क्यों आया और किस मकसद से सीमा पार की थी।
पुलिस फिलहाल दोनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal