Saturday , January 4 2025

BBD में सीट न छोड़ने पर सीनियरों ने जूनियर छात्र को पीटा

लखनऊ। बीबीडी इंजीनियरिंग कालेज के सीनियर छात्रों ने जूनियरों की जमकर पिटाई कर दी। जूनियर छात्रों का महज इतना कसूर था कि सीनियरों के पहुंचने पर वे कैण्टीन में रखी सीटों से उठे नहीं। इसके बाद रात्रि कामन रूम में आईपीएल मैच देखने के दौरान भी जूनियर छात्र सीनियरों के सामने बैठे रहे। इससे आक्रोशित सीनियरों ने असलहा लगाकर जूनियरोें को पीट दिया। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के ि ालाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।

चिनहट पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मऊ का रहने वाला आशीष चौहान जो बीबीडी में बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र है। पीड़ित ने बताया कि मंगलवार को दोपहर वह कैण्टीन में बैठकर खाना खा रहा था। इसी दौरान कैण्टीन में तृतीय वर्ष के छात्र विवेक सिंह, वरूण राय, वरूण यादव, तेजस्व गुप्ता, गौरव कुमार, आकाश, प्रिंस शुक्ला, उत्कर्ष रंजन, उत्सव, अभिषेक व अन्य उनके साथी पहुंच गए। पीड़ित का आरोप है कि सीनियर आशीष से सीट से उठने के लिए कहने लगा। हालांकि आशीष ने सीट छोड़ दी थी। जिसके बाद रात्रि आशीष हास्टल के कॉमल हॉल में आईपीएल मैच देख रहा था। इसी दौरान हॉल में उक्त आरोपी सीनियर छात्र पहुंच गए। आशीष उन्हें देख नहीं पाया और बैंच पर बैठा रहा। इसी बात को लेकर पीड़ित और आरोपी छात्रों के बीच नोकझोंक हो गई। पीड़ित छात्र अपने रूम 238 में चला गया। पीछे से आरोपी छात्र भी पहुंच गए। पीड़ित का आरोप है कि सीनियरों ने असलहा लगाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी और कमरे में रखा सामान तोड़फोड़ डाला। पीड़ित अपनी जान बचाकर भागा तो आरोपियों ने उसे गेट के पास दबोचकर बेरहमी से पिटाई कर दी। पीड़ित ने चिनहट कोतवाली में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com