Thursday , January 9 2025

PM मोदी ने किया भीम ऐप लॉन्च, कहा अब इंटरनेट के बिना करें पेमेंट

moooनई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मोबाइल पेमेंट ऐप्लिकेशन  भारत इंटरफेस फॉर मनी (भीम) को लॉन्च किया। उन्हाेंने कहा कि अब आपका अंगूठा ही आपका बैंक बनने जा रहा है। यह यूपीआई  और यूएसएसडी  का नया वर्जन है। भीम ऐप से इंटरनेट के बिना भी पेमेंट किया जा सकेगा।

तालकटोरा स्टेडियम में दो दिवसीय डिजिधन मेला का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह भीम ऐप आनेवाले दिनों में देश के गरीब तबके को मजबूत बनाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने भीम ऐप के जरिए खुद 1,200 रुपये की खरीदारी की। आप भी इस ऐप को ऐंड्रॉयड ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री ने देशवासियों से कहा, ‘भीम आपके परिवार का आर्थिक महाशक्ति बनने वाला है। यह साधारण से साधारण लोगों को गांव के महाजनों के पास जाने से जाने से रोकेगा।’ मोदी ने कहा, ‘ऐसा इसलिए संभव होगा कि धोबी-नाई जैसों के लेनदेन का भी ट्रैक रिकॉर्ड उसके मोबाइल में ही होगा जिसे बैंकों को दिखाकर वह लोन की मांग कर सकेगा। बैंक भी उसके रोजाना के ट्रांजैक्शन को देखकर तुरंत लोन का आवेदन स्वीकार कर लेगा और मिनटों में उसके खाते में रुपये आ जाएंगे।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चूंकि साल 2016 के आखिर में हमने आपक भीम जैसा ‘ताकतवर’ ऐप दिया तो इसे मान लीजिए कि मैं आपको 2017 का उत्तम-से-उत्तम नजराना दे रहा हूं। उन्होंने कहा कि आधारत कार्ड आधारित पेमेंट सिस्टम से कैशलेस पेमेंट आसान बनाया जा चुका है और अब काम इसे पूरी तरह सुरक्षित बनाने पर चल रहा है।

पीएम ने कहा कि जल्द ही जब सुरक्षा को लेकर जारी तैयारियां पूरी हो जाएंगी तो देश के डिजिटल पेमेंट सिस्टम में चार चांद लग जाएगा। इससे पहले पीएम ने लकी ग्राहक योजना के तहत डिजिटल माध्यमें से खरीद करनेवाले चार लकी विजेताओं को पुरस्कार दिया।

‘डिजिधन अभियान’ का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में दो लाख कॉमन सर्विस सेंटर (सीसीएस) को कवर करना और उन्हें डिजिटल वित्तीय शिक्षा केंद्र बनने में सक्षम करना है।

सीसीएस विभिन्न डिजिटल फाइनैंशल सलूशंज में लोगों को प्रशिक्षित करेगा और उन्हें इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट सिस्टम (ईपीएस) के विभिन्न तरीकों का इस्तेमाल करने में सक्षम बनाएगा। इस अभियान का उद्देश्य ईपीएस का इस्तेमाल करने के लिए व्यापारियों और विक्रेताओं को जागरूक बनाना है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com