हैदराबाद। विश्व की चोटी की महिला शटलर कारोलिना मारिन और भारतीय स्टार पी वी सिंधु पीबीएल में रविवार को हैदराबाद हंटर्स और चेन्नई स्मैशर्स के बीच होने वाले मुकाबले में जब आमने सामने होंगी तो फिर दर्शकों को रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।
वर्तमान में विश्व की नंबर दो खिलाडी मारिन और छठी रैंकिंग की सिंधु पीबीएल में मुकाबले को लेकर उत्साहित हैं। हैदराबाद हंटर्स की तरफ से खेल रही मारिन ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं भारत आकर उत्साहित हूं। मैं यहां घरेलू दर्शकों के लिये खेल रही हूं। मुझे उम्मीद है कि अधिक से अधिक प्रशंसक आकर हैदराबाद हंटर्स का समर्थन करेंगे।
मैं अपना सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करुंगी। सिंधु के खिलाफ मैच रोमांचक होगा। इस बार स्कोर काफी भिन्न होगा। इस स्कोर प्रारुप में मैं पहली बार खेल रही हूं। इसलिए प्रत्येक अंक काफी महत्वपूर्ण होगा। मैं यहां जीत दर्ज करने में कोई कसर नहीं छोडूंगी। ” सिंधु ने कहा कि 11 अंक के प्रारुप में हर किसी को प्रत्येक अंक के लिये सतर्क रहने की जरुरत है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करुंगी। वह (मारिन ) हैदराबाद हंटर्स का हिस्सा है। दर्शक बडी संख्या में मौजूद रहेंगे। स्कोरिंग प्रणाली पूरी तरह से भिन्न होगी। यह 11 अंक का प्रारुप है। हमें शुरुआती अंक से ही सतर्क रहना होगा।
” सिंधु ने कहा, ‘‘ 11 अंक के गेम प्रारुप में सोचने के लिये ज्यादा समय नहीं होगा। इसलिए हर अंक महत्वपूर्ण होगा। हर टीम समान रुप से मजबूत है। इसलिए यह इस पर निर्भर करेगा कि उस दिन कौन अच्छा प्रदर्शन करता है। ” मारिन और सिंधु रियो ओलंपिक के फाइनल में भिडी थी जहां स्पेनिश खिलाडी ने स्वर्ण जीता था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal