गोंडा में पूर्व बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मछली का तेल और सुअर की चर्बी मिलने की बातें सामने आई हैं, जो कि चिंताजनक है।
Read It Also :- विवाद में धारदार हथियार से युवक की हत्या, तीन आरोपित हिरासत में
गाय पालन पर जोर
बृजभूषण ने कहा, “हम सुने हैं कि तिरुपति बालाजी में बहुत प्रसाद चढ़ता है, लेकिन उसमें मिलावट हो रही है। इसलिए हम प्रसाद देखकर हाथ जोड़ लेते हैं।” उन्होंने गाय पालने की महत्ता पर भी जोर देते हुए कहा कि गाय न पालने के कारण ही ऐसे हालात उत्पन्न हो रहे हैं। “अपने घर पर गाय पालो, ताकि शुद्ध चीजें प्राप्त हो सकें।”
बयान से मचा हड़कंप
बृजभूषण के इस बयान के बाद धार्मिक और सामाजिक हलकों में हड़कंप मच गया है। तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद की पवित्रता पर सवाल उठाने से विवाद बढ़ने की संभावना है। अब देखना होगा कि इस पर मंदिर प्रशासन और संबंधित अधिकारी क्या प्रतिक्रिया देते हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal