सुल्तानपुर। कोतवाली देहात क्षेत्र में शनिवार को एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गोलू वर्मा (18) के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपितों को हिरासत में लिया है।
Read it Also :- घर के बाहर बैठे वृद्ध पर युवक ने किया चाकू से हमला, हालत गंभीर
जानकारी के अनुसार, तिवारीपुर कुटीवा गांव में शनिवार को किसी विवाद के चलते गोलू वर्मा की हत्या की गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपितों को हिरासत में लिया है। मामले की जांच जारी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal