बहराइच।नानपारा-बहराइच हाईवे पर प्रहलाद गांव के पास दोपहर के वक्त एक अनियंत्रित डीसीएम ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। इस हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मृतक की मां और भतीजा घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
ALSO READ: महिला की मौत पर परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार
रिसिया थाना क्षेत्र के पटेल नगर निवासी संदीप कुमार पाल (30) पुत्र घूरे पाल पानी मां और भतीजा के साथ बाइक से नानपारा की तरफ गए थे। रविवार दोपहर में दो बजे बाइक से मां-बेटे और भतीजा वापस घर के लिए रवाना हुए। मटेरा थाना क्षेत्र के प्रहलादा गांव के पास अनियंत्रित डीसीएम ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। जिससे संदीप की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मां और भतीजा घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं मृतक के शव को पिता घूरे पाल की तहरीर पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया है
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal