बरहमपुर। अज्ञात बदमाशों ने भाजपा के नेता और बरहमपुर नगर निगम के पूर्व महापौर के घर पर कथित रूप से बम फेंके। पुलिस ने कहा कि शहर के गोशानिनुगों में पूर्व महापौर शिव दास के घर पर बम फेंके जाने की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और ना ही कोई क्षति पहुंची।
जब मोटरसाइकिल पर आए बदमाशों ने उनके घर पर कम से कम दो बम फेंके तो दास की पत्नी और ब‘चे घर पर थे। दास की पत्नी आशा कुमारी द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। उन्होंने कहा कि घटना का एक कारण पुरानी दुश्मनी बताया जा रहा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal