शिमला। प्रदेश युवा कांग्रेस ने भाजयुमो पर पलटवार करते हुए शनिवार को कहा कि वह प्रदेश में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों को पचा नहीं पा रहे हैं।
शिमला ग्रामीण निवार्चन क्षेत्र में मुख्यमंत्री और युकां अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों से भाजपा बौखलाई हुई है।
युकां के प्रदेश सचिव सुनील कुमार गट्टू ने भाजयुमो के उस बयान को तथ्यों से परे व झूठा करार दिया है, जिसमें उन्होंने विक्रमादित्य सिंह पर बसंतपुर ब्लाॅक की ग्राम पंचायत मझवीड़ के गढ़काहन से भट्टी सड़क के शिलान्यास की बात कही।
उन्होंने कहा कि युकां अध्यक्ष ने केवल उस सड़क का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया है, न कि शिलान्यास। युकां नेता ने कहा कि विकास कार्यों के शुभारम्भ के लिए भूमि पूजन करना क्षेत्र के लोकप्रिय राजनेता का पूरा अधिकार है और पूजन करने के लिए भाजपा या किसी विपक्षी दल से न तो पूछने की कोई जरूरत है और न ही किसी विपक्षी नेता की अनुमति की।
युकां नेता ने कहा है कि शिमला ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र में गत तीन-चार वर्षो में धामी में एक डिग्री काॅलेज, धामी मे लोक निर्माण विभाग का डिविजन, धामी मे आईपीएच का डिविजन, धामी मे मिनी सचिवालय, जलोग मे पुलिस चौकी, सुन्नी में पूलिस स्टेशन, सुन्नी में
अग्निशमन केन्द्र, लोहरव में फाईन आर्ट कालेज , शिमला ग्रामीण क्षेत्र में 105 करोड़ रूपये की लागत से पेयजल योजना जिसमें 41 गांव लाभान्वित होंगे इसके अतिरिक्त तीन सीएचसी, 8 पीएचसी, 33 स्कूल अपग्रेड व नये खोले गये, दो सब तहसील और एक इन्टरनैशनल शूटिंग रेंज की स्थापना की गई। इससे साफ है कि विकास के प्रति स्थापित वीरभद्र सरकार की लोकप्रियता दिनो दिन बढ़ती जा रही हैं।