Friday , January 3 2025

सेना के खिलाफ आरोप लगाते समय सावधानी बरतनी चाहिए: राज्यपाल

%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a5%87%e0%a4%a4%e0%a4%aaकोलकाता । पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा सेना पर की गयी टिप्पणी को आज अप्रत्यक्ष रुप से गलत बताते हुए कहा कि लोगों को सेना जैसे जिम्मेदार संगठन के खिलाफ आरोप लगाते समय सावधानी बरतनी चाहिए।

ममता ने राज्य के टोल प्लाजा पर सेना की तैनाती को लेकर टिप्पणी की थी।त्रिपाठी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘लोगों को सेना जैसे जिम्मेदार संगठन के खिलाफ आरोप लगाते समय सावधानी बरतनी चाहिए।”

गौैरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस के विधायकों एवं मंत्रियों ने कल यहां राजभवन के बाहर विरोध प्रदर्शन कर टोल प्लाजा से सेना को तत्काल हटाने की मांग की थी लेकिन वे राज्यपाल से नहीं मिल पाए थे क्योंकि वे बाहर गए हुए थे।तृणमूल कांग्रेस के नेता आज राज्यपाल से मिलेंगे।टोल प्लाजा पर सैन्यकर्मियों की मौजूदगी से विवाद शुरु हो गया था।

ममता ने पूछा था कि यह क्या ‘‘सैन्य तख्तापलट” की कोशिश है। केंद्र ने उनकी कडी निंदा करते हुए कहा कि यह टिप्पणी उनकी ‘‘राजनीतिक हताशा” का परिचायक है।सेना ने उनके आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि उनका यह अभ्यास कोलकाता पुलिस के साथ समन्वय में किया जा रहा है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com