बहराइच। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से साधु संतों के विरुद्ध कथित रूप से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ शनिवार को शहर के डीएम चौराहे पर भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने उनका पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई।
YOU MAY ALSO READ: प्रधानमंत्री मोदी के आवास में गौ माता ने दिया ‘दीपज्योति’ को जन्म
मोर्चा के जिला संयोजक अरुणेंद्र सिंह अंकित की अगुवाई में हुए इस विरोध प्रदर्शन के बाद सभा भी की गई। पुतला जलाते हुए जिला संयोजक ने कहा कि भाजपा हमेशा संत समाज के साथ है और रहेगा। संत समाज पर टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
अर्पित श्रीवास्तव ने कहा कि सपा ने अल्प संख्यक समाज को खुश करने के लिए संत समाज पर गलत बयान दिया है। इसका जवाब जनता देगी। पिछड़ा वर्ग के सुवेद वर्मा ने कहा कि भाजपा संत और सनातन समाज के साथ है। कोई भी गलत बयान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
इस दौरान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अंकुश यादव, जिला महामंत्री डॉ. जितेंद्र त्रिपाठी, राघवेंद्र प्रताप सिंह, नन्हे लाल लोधी, नगर अध्यक्ष अमित शर्मा, आनंद जायसवाल, अमरीश गुप्ता, ज्ञानेंद्र धर शर्मा समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal