Friday , January 3 2025

MP के प्रेस BNP में दिन-रात छप रहे नये नोट, रिटार्यड कर्मचारी भी काम पर

%e0%a4%bf%e0%a4%bf%e0%a4%bf%e0%a5%8d%e0%a4%b0भोपाल। नए नोटों की तीव्र आपूर्ति के लिये मध्यप्रदेश के देवास स्थित बैंक नोट प्रेस BNP में  दिन-रात नोटों की छपाई का काम चल रहा है। यहां तक कि बीएनपी से सेवानिवृत्त हो चुके पुराने अनुभवी कर्मचारियों को भी इस लगाया गया है।

सिक्योरिटी प्रिटिंग एंड मिटिंग कॉरपोशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की भोपाल से लगभग 150 किलोमीटर दूर देवास स्थित इकाई में आमतौर पर 20, 50, 100 और 500 रुपये के नोट छापे जाते हैं, लेकिन पिछले एक माह से यहां सभी मशीनों पर केवल 500 रुपये के नये नोट छापे जा रहे हैं।

बीएनपी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक न्यूज एजन्सी को बताया, देशभर में नोटों की डिमांड है, इसलिए रोजाना नोटों का कन्साइनमेंट भेजा जा रहा है। पहला कंसाइनमेंट एक नवंबर को भोपाल भेजा गया था।

इसके बाद 13 नवंबर से हवाई जहाज से रिजर्व बैंक की कई शाखाओं में नोट भेजना शुरू किया गया। रोजाना दो से तीन कंटेनर नोट इंदौर भेजे जा रहे हैं। अभी तक दिल्ली, चंडीगढ़, गुवाहाटी, कोलकाता, बेंगलुरू, कानपुर, भोपाल नोट भेजे गए हैं।

उन्होंने बताया कि बीएनपी की सभी मशीनों पर रोजाना तेजी से नोटों का उत्पादन हो रहा है। नोट ापने के बाद प्रतिदिन 2 से 3 कन्टेनर से इन्हें एयरपोर्ट पहुंचाया जा रहा है। जहॉं से आरबीआई के निर्देश पर देश भर में अलग अलग शहरों में मौजूद करंसी चेस्ट तक इन नोटों को हवाई जहाज से पहुंचाया जाता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com