जालंधर। पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कै. अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा।
इस दौरान आम आदमी पार्टी नेता के पंजाब में कांग्रेस तथा अकाली दल के बीच सीटों का बंटवारा होने संबंधी आरोपों को निराधार बताते हुए इसे सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की न समझी उनकी हास्यास्पद बातों से साफ झलकती है।
कैप्टन ने कहा कि ‘ पंजाब में कोई चुनावी एजैंडा न होने तथा दिल्ली में वायदों से पीछे हटने के खराब रिकार्ड के साथ अरविन्द केजरीवाल पंजाब विधानसभा चुनावों में लोगों की आंखों के सामने बने रहने के लिए निराशापूर्वक हथकंडे अपना रहे हैं।
उन्होंने आप’ में बड़े पैमाने पर पंजाब में हो रहे विद्रोह व आगामी चुनाव में ‘आप’ का सफाया होने की स्थिति को देखते हुए केजरीवाल अपना दिमागी संतुलन खो बैठे हैं।
वह लोगों को गुमराह करने के लिए ही शिअद व कांग्रेस के बीच समझौता होने का झूठा प्रचार कर रहे हैं। कैप्टन ने कहा कि खुद को पंजाब के मुख्यमंत्री पद का गंभीर प्रतियोगी पेश करने में असफल रहने पर निराश केजरीवाल की सोच का निचला स्तर ऐसे आरोपों से सामने आता है।
कैप्टन ने ‘आप’ नेता को कहा कि वह निराधार आरोप लगाना बंद करे। बेहतर होगा कि दूसरों को बदनाम करने के झूठे आरोप लगाने की बजाय वह अपना समय पार्टी को नियंत्रण में रखने के लिए खर्च करे।
अगर ‘आप’ में हालात ऐसे बिगड़ते रहे तो जल्द ही केजरीवाल पंजाब में अन्य राजनीतिक पाॢटयों से उन्हें सीट देने के लिए गुहार लगाते हुए दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में कोई ऐसी सीट होगी, जहां पर ‘आप’ के अंदर बगावत न हुई हो।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal