Saturday , October 19 2024
प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को समाजसेवी लीला पाठक ने मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में बालक और बालिकाओं ने दिखाई दम

हरदोई: जिला स्तरीय इंटर स्कूल चैंपियनशिप पंजा कुश्ती (आर्म रेसलिंग) की प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को सीतापुर रोड स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम के पास शंकर व्यायाम शाला में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी गीता शुक्ला और वीर बहादुर सिंह ने हनुमान जी का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।

Read It Also :- पीजीआई में हुई रेल प्रतियोगिता, जानें क्यों ?

इस प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग के प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।

बालक वर्ग के विजेता:

  • मिनी बालक वर्ग:
  • 44 किलो: शिवांश (प्रथम), अर्पित सिंह (द्वितीय)
  • 45 किलो प्लस: अभयदीप (प्रथम), पवन कुमार (द्वितीय)
  • 50 प्लस किलो: उत्तम राठौड़ (प्रथम)
  • 55 किलो प्लस: ऐश्वर्या प्रताप (प्रथम), आयुष कुशवाहा (द्वितीय)
  • 65 किलो: शौर्य (प्रथम)
  • सब जूनियर बालक वर्ग:
  • 45 किलो: शौर्य कुलदीप (प्रथम), राजदीप सिंह (द्वितीय)
  • 50 किलो प्लस: अभिषेक सक्सेना (प्रथम), अनुज गुप्ता (द्वितीय)
  • 55 किलो: लक्ष्य (प्रथम), अर्पित (द्वितीय)
  • 60 किलो: घनश्याम (प्रथम), अंशुमन (द्वितीय)
  • 65 किलो: आर्यन पांडे (प्रथम), रुद्राक्ष (द्वितीय)

बालिका वर्ग के विजेता:

  • मिनी बालिका वर्ग:
  • 35 किलो प्लस: तनवि अवस्थी (प्रथम), अंशिका त्रिवेदी (द्वितीय)
  • 40 किलो प्लस: दृष्टि कश्यप (प्रथम), अंशिका (द्वितीय)
  • 45 किलो प्लस: सुखमन (प्रथम), परी पांडे (द्वितीय)
  • 50 किलो प्लस: अहाना (प्रथम)
  • 55 किलो प्लस: अग्रिमा (प्रथम), अविका सिंह (द्वितीय)
  • सब जूनियर बालिका वर्ग:
  • 40 किलो: शगुन (प्रथम), अगस्तया (द्वितीय)
  • 45 किलो: परिधि गुप्ता (प्रथम)
  • 60 किलो प्लस: प्रिया गुप्ता (प्रथम)
  • जूनियर वर्ग:
  • 50 किलो: अंजलि कनौजिया (प्रथम)
  • 65 किलो प्लस: रौनक (प्रथम)

प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को समाजसेवी लीला पाठक ने मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की।

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में सनोवर, पलक सिंह, पारुल सिंह यादव, विशाल, आलोक गुप्ता, सुनील त्रिवेदी, दिव्यांश मिश्रा, क्षितिज, प्रियांशु, और नितिन ने सहयोग किया। मंच का संचालन प्रियांशु और अमरेंद्र ने किया।

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पूनम तिवारी ने प्रतियोगिता में आए सभी खिलाड़ियों, कोचों, अतिथियों, और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। यह आयोजन न केवल प्रतिभा को प्रोत्साहित करने का अवसर था, बल्कि युवा खिलाड़ियों के लिए एक नई प्रेरणा भी बना।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com