कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना को लखनऊ स्थित कैंट आवास पर किया गया हाउस अरेस्ट। राहुल गांधी के संभल दौरे से पहले उन्हें 9:30 बजे रवाना होना था। जानिए क्या है पूरा मामला।
लखनऊ। राहुल गांधी के संभल दौरे से पहले कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना को लखनऊ स्थित कैंट के आवास पर हाउस अरेस्ट कर दिया गया। मोना को आज सुबह 9:30 बजे संभल के लिए रवाना होना था, जहां राहुल गांधी का एक महत्वपूर्ण जनसभा कार्यक्रम प्रस्तावित है।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मोना को घर से बाहर निकलने से रोक दिया। हालांकि, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे “लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन” करार देते हुए सरकार पर निशाना साधा।
आराधना मिश्रा मोना ने अपने बयान में कहा, “यह पूरी तरह से असंवैधानिक और जनसंपर्क अभियान को बाधित करने की साजिश है। कांग्रेस जनता के मुद्दों पर आवाज उठाती रहेगी।”
कांग्रेस पार्टी के सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी के इस दौरे में सरकार के खिलाफ कई तीखे सवाल उठाए जाने थे, और मोना का इस कार्यक्रम में शामिल होना महत्वपूर्ण था।
इस हाउस अरेस्ट की खबर सामने आते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लखनऊ और संभल में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
देश-दुनिया की राजनीति और सामयिक घटनाओं पर अपडेट के लिए विश्ववार्ता से जुड़े रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal