जयपुर। विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव आलोक अमिताभ डिमरी ने कहा कि घोषणापत्र में आंतकवाद का विरोध, संयुक्त राष्ट्र संघ के तत्वाधान में शांति स्थापना पीस- कीपिंग और पेरिस में हुए जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के मध्य ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों को तलाशना महत्वपूर्ण हैं।
डिमरी ने सरदार पटेल पुलिस, सुरक्षा एवं दाण्डिक न्याय विश्वविद्यालय, जोधपुर के तत्वाधान में सेन्टर फॅार पीस एण्ड कान्फलिक्ट स्टडीज (सीपीसीएस), जयपुर द्वारा ‘ब्रिक्स देशों के मध्य सुरक्षा एवं अन्तरराष्ट्रीय सम्बन्ध के क्षेत्र में सहयोग के अवसर तलाशना’ विषय पर आयोजित कार्यशाला में उपस्थित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सम्बोधन कर रहे थे।
राजस्थान पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यशाला में साइबर सुरक्षा, ड्रग्स, अन्तरिक्ष में अन्तरराष्ट्रीय शासन प्रणाली आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।उन्होेंने अधिकारियों एवं प्रतिभागियों को ब्रिक्स के वर्तमान परिपेक्षों से अवगत कराया तथा प्रतिभागियों एवं मौजूद अधिकारियों के प्रश्नों का उत्तर भी दिया।
कार्यशाला में सरदार पटेल पुलिस विष्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एम एल कुमावत, वर्तमान कुलपति डॉ भूपेन्द्र सिंह, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कानून एवं व्यवस्था एन आर के रेड्डी, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दूरसंचार एवं तकनीकी रवि प्रकाश मेहरडा, कमान्डेन्ट 69 बटालियन, सीमा सुरक्षा बल एवं सीपीसीएस केंद्र के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal