Saturday , November 23 2024

सूबे को उत्तम प्रदेश बनाने के लिये सपा, बसपा के जाल से निकलें : मोदी

modiमहोबा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को उत्तर प्रदेश की बदहाली का जिम्मेदार बताते हुए कहा कि सूबे को उत्तम प्रदेश बनाना है तो जनता को इन दोनों पार्टियों के जाल से बाहर निकलना होगा।

मोदी ने यहां आयोजित ‘परिवर्तन रैली’ में बुंदेलखण्ड समेत पूरे प्रदेश की बदहाली के लिये सपा और बसपा को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा ‘‘यूपी ने राजनीति बहुत देखी है। हर प्रकार का खेल देखा है। जिन्हें खेल खेलना था, वो खेल चुके। जिन्हें पाना था, पा लिया। कभी सपा, कभी बसपा। उनकी दुनिया तो चलती रही लेकिन आपकी दुनिया में कोई बदलाव नहीं आया।

उत्तर प्रदेश को आने वाले 10 साल में उत्तम से उत्तम प्रदेश बनाने की इच्छा है तो इन सपा बसपा के चक्कर से बाहर निकलिये।” उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में बसपा और सपा एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते रहते हैं लेकिन सत्ता में आने पर उन्होंने दूसरी पार्टी के भ्रष्टाचारियों को जेल नहीं भेजा। ये दोनों पार्टियां एक-दूसरे के लिये जनता को भ्रमित करने खेल खेलकर कुर्सी हथियाती हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा ‘‘उत्तर प्रदेश ने केंद्र की पिछली सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसी ताकत दिखायी कि दिल्ली में शत-प्रतिशत बदलाव हो गया। प्रदेश में इस बार भी ज्यादा उलझन का मामला नहीं है। यहां एक तरफ वो लोग हैं जिनको परिवार बचाने की चिंता है, दूसरी तरफ वो लोग हैं जिनको किसी भी प्रकार से गद्दी हासिल करनी है।

एक तरफ हम लोग हैं जिन्हें प्रदेश को आगे बढाने और उसे बनाने की चिंता है। निर्णय आपको करना है।” उन्होंने नौजवानों से कहा कि आपके पूर्वजों ने किसी ना किसी भावना मंे आकर सपा और बसपा को सम्भाल कर रखा, लेकिन इन पार्टियों ने उनके लिये कुछ नहीं किया। आपके पूर्वजों को तो भावना के कारण नुकसान उठाना पडा लेकिन आप भविष्य की चिंता करना, आपको बदलाव मिलेगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com