नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर शिकायत करने वाले BSF जवान तेज बहादुर यादव को सजा को तौर पर प्लम्बर का काम दिया गया है।
बता दें कि बीएसएफ के जवान ने सोशल मीडिया के जरिए सरकार से गुहार लगाई है कि जवानों को खाने को खराब खाना दिया जाता है। इससे पहले बीएसएफ ने प्रेस रिलीज कर अपना पक्ष रखा कि जवानों को बेहतर और अच्छा खाना ही खिलाया जाता है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को अब तक करीब साढ़े 5 लाख लोग देख चुके हैं।