बागपत। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि बसपा सरकार में ही किसानों को न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गुंडाराज हो रहा है। किसानों को न तो गन्ने को उनकी अपेक्षा के अनुसार भाव मिला और और नहीं भुगतान मिल रहा है।
किसानों की उपेक्षा करने वाली सरकार को सत्ता में रहने को कोई औचित्य नहीं है। वह पूर्व चेयरमैन नरेश राठी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि इस देश में गरीब विरोधी नीतियां बनाई जा रही हैं। कालाधन रखने वालों का इस सरकार में कुछ नहीं बिगड़ रहा है।
बैंकों की लाइन में गरीब व मजदूर ही लगे हुए हैं। कैशलैस की बात की जा रही है। एक मजदूर प्रतिदिन सौ रुपये कमाता है। वह इन रुपयों को निकालने के लिए एक दिन का अवकाश रखकर बैंक में जाएगा। उन्होंने कहा कि पूंजीपतियों के पास कालाधन निकल रहा है।
गरीब व किसानों के एक के पास भी कालाधन नहीं मिला है। कालाधन विदेश से लाने के बजाय लोगों का असली धन जेब से निकलवा लिया। दस लाख का सूट और सत्तर करोड़ रुपये के कपड़े पहनने वाले चाय बेचने वाले के पास यह धन कहां से आया है।
प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि किसानों की पार्टी बताने वालों की सरकार में किसानों को उनके गन्ने के भुगतान नहीं मिल रहा है। बसपा सरकार में एकदम 40 रुपये बढ़ाए थे।
किसी चीनी मिल की हिम्मत नहीं हुई कि किसानों का भुगतान रोक ले। अब किसानों न तो सही भाव मिल पाया है और न ही उन्हें भुगतान मिल रहा है।
मायावती ने मुख्यमंत्री रहते हुए किसानों को बिजली समय पर दी। ईमानदारीपूर्वक भर्ती कराई। पश्चिम से काफी युवक पुलिस में भर्ती हुए। बसपा की छपरौली विधान सभा क्षेत्र प्रभारी राजबाला चैधरी ने कहा कि प्रदेश में मायावती मुख्यमंत्री बनेंगी।
छपरौली के लोगों को इस बार सत्ता के साथ जुड़ना चाहिए। छपरौली में वह जीतेगी और विकास कार्य होंगे। अभी तक यहां विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हो पाया है। उन्हें क्षेत्र में खूब आशीर्वाद मिल रहा है। बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद का परिणाम सकारात्मक निकलेगा, उन्हें उम्मीद है।
विधायक लोकेश दीक्षित ने कहा कि बसपा सदा से गांव गरीब व किसान की बात करती आई है। जब गरीब आगे बढ़ेंगे तो देश भी आगे बढ़ेगा। मायावती को आगे फिर मुख्यमंत्री पद देखना है तो जनपद की तीनों सीटों पर बसपा को आशीर्वाद प्रदान करना होगा।
बागपत विधानसभा प्रभारी अहमद हमीद ने कहा कि वर्तमान में जनता सपा सरकार से तंग आ चुकी है और एक-एक दिन चुनाव का इंतजार कर रही है, ताकि करारा जवाब दे सके और बसपा के हाथों में फिर से कमान सौंप सके क्योंकि आगामी सरकार फिर से बसपा की होगी।
यहां की जनता ने साथ दिया तो तीनों सीटों पर बसपा का परचम लहराएगा। पूर्व विधायक सतेन्द्र सोलंकी ने कहा कि प्रदेश में बसपा की सरकार में काम होते रहे हैं और सत्ता में आते ही और अधिक काम होंगे।