फैजाबाद। बीएस-4 के अध्यक्ष आर.के. चौधरी ने बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के रानीबाजार में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीएस-4 सामाजिक परिवर्तन की लड़ाई लड़ रही है और आगे भी लड़ाई जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीएस -4 कम से कम 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि देश की दो बड़ी पार्टियों से गठबंधन के लिए संपर्क किया जा रहा है। बीएस-4 ने चुनावी रैली में उठो बना लो रास्ते स्वाभिमान के वास्ते का नारा दिया।
बसपा सुप्रीमो मायावती पर आरोप लगाते हुए आर.के. चौधरी ने कहा कि मायावती दलित की नहीं दौलत की बेटी हैं। वह दलितों से 50 लाख और एक करोड़ तथा अन्य समाज से एक करोड़ से 5 करोड़ लेकर टिकट बेंच रही हैं। जब बसपा सुप्रीमो पैसे से टिकट बेचनी है तो दलित समाज का भला कैसे कर पाएंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस सदा पिछड़े और दलितों के दुश्मन रहे हैं यह मीडिया को दिखाने के लिए दलित के घर भोजन करते हैं इसके बाद उन्हीं का उत्पीड़न और शोषण करते हैं। दोनों पार्टियां दलित आरक्षण खत्म करने की बात करते हैं.. ऐसे में दलित और पिछड़े समाज को एकजुट होकर इन सियासी पार्टियों को जवाब देना होगा।
आर.के. चौधरी ने कहा कि भारत में 70 प्रतिशत लोगों के पास इतना खेत नहीं है कि वह अपने खेत से पैदा अनाज से अपनी जीविका चला सके फिर भी उनको किसान कहा जाता है।
उन्होंने कहा कि दलित-पिछड़ा ही भारत देश का मूल निवासी है लेकिन आर्य लोग बाहर से आकर हम लोगों को आपस में लड़ा कर समाज और देश पर राज कर रहे हैं।
इस बात को दलित समाज को समझना पड़ेगा जो हालात वर्तमान समय में बने हुए हैं इससे यह स्पष्ट है कि भारत कृषि नहीं जाति प्रधान देश है। हमारे देश में विज्ञान कम बल्कि रुढ़िवादी आडंबर अधिक हो गया है इन सब खामियों को खत्म करने के लिए दलित और पिछड़ों को बीएस-4 के साथ आना होगा।