लखनऊ,उत्तर प्रदेश। राहुल गांधी ने 29 अगस्त को नेशनल स्पोर्ट्स डे पर मार्शल आर्ट का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि अब भारत डोजो यात्रा शुरू होगी। मायावती ने शुक्रवार को एक पोस्ट कर इसे गरीबों का उपहास बता दिया है। बसपा चीफ ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि पेट भरे लोगों के लिए दोजा व अन्य खेलकूद के महत्व से किसी को इंकार नहीं, लेकिन गरीबी,बेरोजगारी,महंगाई व पिछड़ेपन आदि के त्रस्त जीवन से जूझ रहे उन करोड़ों परिवारों का क्या जो पेट पालने हेतु दिन-रात कमरतोड़ मेहनत को मजबूर हैं। भारत डोजो यात्रा क्या उनका उपहास नहीं।
केन्द्र व राज्य सरकारें देश के करोड़ों गरीबों के रोटी-रोजी की व्यवस्था कर पाने में अपनी विफल हैं। विपक्षी कांग्रेस का भी वैसा ही जनविरोधी रवैया है। एक्स पर पोस्ट वीडियो में राहुल गांधी बच्चों और युवाओं के साथ जापानी मार्शल आर्ट जिउ-जित्सु की प्रैक्टिस करते दिखाई दे रहे हैं। राहुल गांधी ने इसी में लिखा कि जल्द ही भारत डोजो यात्रा आने वाली है। डोजो का मतलब ट्रेनिंग हॉल या फिर मार्शल आर्ट्स स्कूल से होता है। अब राहुल गांधी की इसी पोस्ट को मायावती ने गरीबों,वंचितों, पिछड़े और दलितों की बदहाली से जोड़ दिया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal