Sunday , November 24 2024
अस्पताल में भर्ती घायल

जयपुर-दिल्ली हाईवे पर बस-ट्रॉले की टक्कर: तीन की मौत,दर्जनों घायल

अलवर: जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटपूतली के कंवरपुरा इलाके में बुधवार सुबह एक भयंकर सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक स्लीपर बस ने आगे चल रहे ट्रॉले से टकरा गई। इस दुर्घटना में बस के ड्राइवर सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं।

सूत्रों के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त बस अजमेर से दिल्ली जा रही थी, जिसमें यात्री सत्संग में शामिल होने के लिए यात्रा कर रहे थे। कोटपूतली थाना अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि हादसा सुबह के समय हुआ जब बस ने ट्रॉले को टक्कर मारी।

मृतकों की पहचान अलवर निवासी माया, ब्यावर निवासी सुनीता साहू, और बस के ड्राइवर जयपुर निवासी विशाल शर्मा के रूप में हुई है। कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने जानकारी दी कि बस में सवार अधिकांश यात्री अजमेर के आसपास के थे और सत्संग के लिए तीन-चार बसें एक साथ रवाना हुई थीं, जिनमें से एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

यह भी पढ़ें: विश्वविद्यालय के कॉलेजों में सीटें भरना मुश्किल: उच्च शिक्षा पर सवाल

दुर्घटना के बाद सभी घायल यात्रियों को राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल 17 यात्रियों को जयपुर रेफर किया गया है। घायलों में कई की उम्र 60 वर्ष से अधिक है, और उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

हादसे के बाद ट्रॉले का ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिसके कारण पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है और उसकी तलाश में जुट गई है। कलेक्टर और अन्य प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों की स्थिति का जायजा लिया।

घायलों की सूची

घायलाें में अजमेर निवासी दिव्यांशु, सुशीला (55), जेठालाल, उदाराम (55), मधु चौधरी (65), कोमल खिलाड़ी (60) समेत 17 घायलों को जयपुर रेफर किया गया है। घायलों में अजमेर निवासी देवी दास लालवानी (56), ज्ञान देवी (40), सुखी देवी (40), रमेश(59), शंकर लाल (60),अजीत मुलानी, दरियाव कौर (60), मधु सिंधी (62), सुरेंद्र (24), सुनीता शर्मा (31), रेनू सिंधी (62), प्रमिला (40), वीर सिंह (68), शारदा मौर्य (46),अनीशा (18), मीरा देवी (55), मंजू (61), नीतू भाटी (41), शिवजी (41), राम सिंह (50), नारायण (59), कशिश (45), राजेंद्र सिंह राठौड़ (58), ब्यावर निवासी नवरतमल (57), पृथ्वीराज (73), उत्तमचंद (62), गणपत लाल (54), ईश्वर चंद्र (40), वरुण (20), अजमेर के नसीराबाद निवासी जगदीश (53), अजमेर के मोखमपुरा निवासी हीरा सिंह (50,) भीलवाड़ा निवासी राजेंद्र कुमार (36), कुंदन मल खटीक (50), मन्ना देवी (55), प्रहलाद आचार्य (63), निवेदिता (22), रवीना (45), मोहनलाल (45), भीलवाड़ा के बागोर निवासी भेरूलाल (66) शामिल हैं।

इस दुर्घटना ने क्षेत्र में गहरा सदमा पैदा किया है। प्रशासन ने घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com