नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी पर बॉल टेंपरिंग के लिए आईसीसी ने मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। डू प्लेसी को आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2.9 के तहत दोषी पाया गया।
सजा सुनाने से पहले आईसीसी के प्रमुख कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने उस वीडियो को देखा जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होबार्ट में खेले गए दूसरे टेस्ट के चौथे दिन प्लेसी गेंद को चमकाते समय कृतिम पदार्थ लगा रहे थे।
दरअसल, डू प्लेसी ने उस समय गेंद पर मिंट घिसा था और वीडियो में यह दृश्य कैद हो गया था। इसके बाद डू प्लेसी पर बॉल टेंपरिंग का मामला दर्ज किया गया।
इसके बाद आईसीसी मैच रेफरी एलीट पैनल के एंडी पाय्क्रोफ्ट ने एडिलेड में डू प्लेसी की सुनवाई रखी। दोनों पार्टियों की दलीलें सुनने के बाद तथा दूसरे टेस्ट में अंपायरों और मेलबर्न क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के क्रिकेट प्रमुख जॉन स्टीफेन्सन द्वारा पेश सबूतों के आधार पर पाय्क्रोफ्ट ने डू प्लेसी को दोषी माना।
अपना फैसला सुनाते हुए पाय्क्रोफ्ट ने कहा कि आईसीसी आचार संहिता, क्रिकेट कानून और क्रिकेट के नियमों की प्रस्तावना तथा अंपायरों की भूमिका को देखते हुए साफ और खराब खेल में फर्क किया जा सकता है।