नई दिल्ली। थाईलैंड की राजकुमारी महा चक्री सिरिनधर ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की।
राष्ट्रपति भवन में राजकुमारी का स्वागत करते हुए प्रणब मुखर्जी ने कहा कि देश उन्हें अपने विशेष मित्र के रूप में देखता है।
श्री मुखर्जी ने महाराज भूमिबल अदुल्यदेज के निधन पर संवेदना व्यक्त की और कहा कि जनता के लिए किए गए बेमिसाल काम के लिए महाराज भूमिबल को सदैव याद रखा जाएगा।
राष्ट्रपति ने पहला विश्व संस्कृत पुरस्कार प्राप्त करने पर राजकुमारी सिरिनधर को बधाई दी और कहा कि भारत संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने में उनके प्रयासों तथा हमारे साहित्य, कला तथा संस्कृति में उनकी रुचि के लिए राजकुमारी की सराहना करता है।
राष्ट्रपति ने कहा कि भारत थाईलैंड के साथ अपने संबंधों को उच्च प्राथमिकता देता है। हम राजनीतिक, सुरक्षा, व्यावसायिक और संपर्क सहित सभी क्षेत्रों में संबंध सुदृढ़ करना चाहते हैं।