बलिया। नगरा पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर 13.80 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी पंकज यादव नगरा थाना क्षेत्र के ग्राम लेखमनपुर का रहने वाला है। इसके विरुद्ध तीन पीड़ितों ने नगरा थाने में तहरीर दी है।
बता दें कि मंदा निवासी महेंद्र प्रजापति ने 3.20 लाख, रसड़ा थाना के सुलुईं निवासी शिवमंगल ने 6.10 लाख व गड़वार थाने के हजौली निवासी योगेंद्र प्रजापति ने 4.50 लाख रुपये नौकरी दिलाने के नाम पर पंकज यादव को दिया था। अपने तहरीर में उल्लेख किया है कि पंकज ने फर्जी नियुक्ति पत्र भी उन लोगों को दिया है।
पता चला कि कोई नियुक्ति नहीं हुई है। सभी नियुक्ति पत्र फर्जी हैं। आरोप है कि जब हम लोगों ने अपना पैसा मांगना शुरू किया तो आरोपी हीलाहवाली करने लगा। आरोपी द्वारा रेलवे में ठेके पर कार्य करने वाली एक कंट्रक्शन कंपनी में अवर अभियंता होना बताया गया।
इसको लेकर तीन बार पंचायत भी हुई। इसमें आरोपी ने पांच प्रतिशत ब्याज के साथ पैसा वापस करने के लिए वादा भी किया था। इसी क्रम में 5.25 लाख का चेक भी दिया जो बाउंस बताया गया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal