Friday , December 13 2024
बहराइच पेड़ कटाई, शीशम पेड़, बिना परमिट पेड़ काटना, वन विभाग जांच, बैवाही गांव पेड़ काटना, मोतीपुर रेंज, लकड़ी ठेकेदार,Bahraich tree cutting, Sheesam tree, Tree cutting without permit, Forest department inquiry, Baewahi village tree cutting, Motipur range, Wood contractor,
मौके पर मौजूद वन विभाग की टीम

बिना परमिट के पेड़ काटने का मामला, वन विभाग ने जांच शुरू की

बहराइच: बहराइच जिले के बैवाही गांव के पास एक किसान के खेत में बिना वन विभाग की अनुमति के शीशम के 6 हरे पेड़ काटे गए हैं। यह घटना तब सामने आई जब ग्रामीणों ने इस पर ध्यान दिया और वन विभाग को सूचित किया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बैवाही के पास तालाब के किनारे एक किसान के खेत में हरे-भरे शीशम के पेड़ थे, जिनमें से बीते शनिवार को एक लकड़ी के ठेकेदार ने बिना किसी अनुमति के 6 पेड़ काट डाले। यह पेड़ अवैध रूप से काटे गए थे, जिसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई। इसके बाद, ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया।

मौके पर नानपारा रेंज के वन कर्मियों ने पहुंचकर जांच की और यह पाया कि जहां पेड़ों की कटाई हुई थी, वह मोतीपुर रेंज में आता है। इस पर वन क्षेत्राधिकारी मोतीपुर एस के तिवारी को मामले की जानकारी दी गई।

वन क्षेत्राधिकारी ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें इसकी जानकारी मिली है और जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने वन विभाग और पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि यह मामला लगातार हरे-भरे पेड़ों की कटाई का है।

आगे की कार्रवाई: वन विभाग मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।



E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com