बाराबंकी। पुलिस की थाना कोतवाली नगर टीम ने स्वाट और सर्विलांस की मदद से 6 अंतर्राज्यीय शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। ये अभियुक्त तमिलनाडु और महाराष्ट्र के निवासी हैं और टप्पेबाजी एवं मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 6 लाख 5 हजार 460 रुपये नकद, 1 किलो 420 ग्राम स्मैक (अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये) और एक जोड़ी सोने के टप्स बरामद किए हैं।
Read It Also :- सौमित्र वन’’ में पेड़ बचाओ अभियान त्रैमास का शुभारंभ
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 7 अक्टूबर 2024 को बाराबंकी में दो अलग-अलग टप्पेबाजी की घटनाएं सामने आईं। पहली घटना में, वादी मोहम्मद अनीस की माता से सोने के टप्स छल से उतरवाए गए, जबकि दूसरी घटना में वादी पवन चौधरी से 6 लाख रुपये की चोरी की गई। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सभी अभियुक्तों को माल गोदाम रोड से गिरफ्तार किया।

पूछताछ में पता चला कि यह गैंग भारत के विभिन्न राज्यों में टप्पेबाजी और मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाओं को अंजाम देता था। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जांच के लिए अन्य राज्यों की पुलिस से संपर्क किया जा रहा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal