Tuesday , October 8 2024
फेना कंपनी द्वारा लकी ड्रा के जरिए रामलीला मेले को आर्थिक सहयोग

फेना कंपनी द्वारा लकी ड्रा के जरिए रामलीला मेले को आर्थिक सहयोग

शाहाबाद । हरदोई के पठकाना मोहल्ले में श्री रामलीला मेला बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है, जहां वृंदावन के कलाकारों द्वारा रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। इस रामलीला में दर्शकों की भीड़ दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है, खासकर बच्चों में उत्साह देखा जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान फेना कंपनी भी लकी ड्रा के माध्यम से मेला समिति को आर्थिक सहयोग कर रही है।

Read It Also :- सौमित्र वन’’ में पेड़ बचाओ अभियान त्रैमास का शुभारंभ

बीती रात राम-सीता, लक्ष्मण-उर्मिला, भरत-मांडवी और शत्रुघ्न-श्रुतकीर्ति के विवाह का मंचन किया गया। विवाह समारोह को भव्यता से दिखाया गया, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। कलाकारों और दर्शकों के बीच हास्य और मनोरंजन के दृश्य भी मंचित किए गए, जिससे सभी का भरपूर मनोरंजन हुआ। विवाह के बाद राम कलेवा और अन्य परंपराओं का पालन किया गया, जिसके अंत में राम आरती के साथ लीला का समापन हुआ।

मेला मैदान में सीओ अनुज मिश्रा और प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने निरीक्षण किया, जिसके बाद उन्होंने रावण के पुतले का कद छोटा करने का सुझाव दिया ताकि पुतला दहन में कोई अव्यवस्था न हो। हालांकि, मेला समिति ने इसे अस्वीकार करते हुए कहा कि परंपरागत रूप से पुतला हमेशा बड़ा ही बनता है, और इस परंपरा को बदलने की कोई योजना नहीं है।

इस घटना ने चर्चा का विषय बनते हुए यह सवाल उठाया कि पुलिस का सुझाव एक आदेश था या केवल एक सलाह।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com