Wednesday , April 23 2025

Uncategorized

इंडिगो ने की सस्ते हवाई सफर की पेशकश, मात्र 3199 रुपये में करिए विदेश की सैर

विमानन कंपनी इंडिगो ने कोलकता से ढाका और जोरहट तक के लिए डेली फ्लाइट शुरू की है। कंपनी ने इस फ्लाइट के लिए 3199 रुपये की टिकट रखी है, जिसमें सभी कर शामिल हैं। एयरलाइन के हालिया ऑफर का नाम ‘चॉल चॉल चॉल’ है। इसकी जानकारी कंपनी ने अपनी आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी है। कोलकता से ढाका और जोरहट के लिए नई कनेक्टिंग फ्लाइट्स एक अगस्त, 2018 से शुरू की जाएंगी। कंपनी ने बताया है कि इस ऑफर के तहत सीमित सीटें हैं। टिकटों का वितरण ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर किया जाएगा। यात्री इसके लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट गोइंडिगो डॉट इन से टिकट बुक कर सकते हैं। इंडिगो ने हाल ही में उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) स्कीम के तहत जोरहट और ढाका समेत दो नये रूटों का ऐलान किया था। जोरहट कंपनी के नेटवर्क पर 54वां और ढाका 55वां गंतव्य होगा। साथ ही कंपनी ने 16 नई फ्लाइट्स को शामिल करने का भी ऐलान किया था। View image on Twitter View image on Twitter IndiGo ✔ @IndiGo6E Introducing our 54th & 55th #6Edestinations Dhaka & Jorhat! Flying daily, non-stop from Kolkata to Dhaka & Jorhat. Fares starting INR 3199. Book now: https://bit.ly/2JAIY7k 5:17 PM - Jun 11, 2018 41 20 people are talking about this Twitter Ads info and privacy कैसे एयरलाइन कंपनियां कर सकती हैं उड़ान स्कीम के लिए आवेदन ‘उड़ान’ में भाग लेने वाली एयरलाइन को किन्हीं दो हवाई अड्डों के बीच उड़ानें शुरू करने के लिए ऑनलाइन निविदाएं भरनी होती हैं। फिर इन एयरलाइंस से वित्तीय निविदाएं मांगी जाती हैं। पहली वित्तीय निविदाओं के आधार पर उनसे कम सब्सिडी मांगने वाली एयरलाइंस से दूसरी वित्तीय निविदा के तहत जवाबी यानी प्रति-प्रस्ताव मांगे जाते हैं। अंतत: सबसे कम या शून्य सब्सिडी मांगने वाली एयरलाइंस को रूट आवंटित किए जाते हैं। ‘उड़ान’ में वही एयरलाइंस हिस्सा ले सकती हैं जो कम से कम सब्सिडी पर यात्रियों को 2500 रुपये प्रति घंटे की दर पर विमान यात्र (यात्रा) तथा इतने ही किराये पर आधे घंटे की हेलिकॉप्टर यात्रा ऑफर देने में सक्षम हो। कामयाब एयरलाइंस को आधी सीटें (विमान में न्यूनतम 9 व अधिकतम 40 सीटें तथा हेलिकॉप्टर में अधिकतम 12 सीटें) 2500 रुपये की दर पर तथा बाकी आधी सीटें सामान्य किराये पर बेचने की छूट है। फिलहाल स्कीम दस वर्ष के लिए है। आवश्यकता पड़ने पर इसे आगे बढ़ाया जा सकता है। स्कीम के तहत टिकट पर सर्विस टैक्स की छूट के अलावा एयरलाइंस को अन्य एयरलाइंस के यात्रियों के साथ सीटें साझा करने (कोड शेयरिंग) की छूट है। उनसे एयरपोर्ट शुल्क, पार्किंग व लैंडिंग शुल्क भी नहीं लिया जाता है।

विमानन कंपनी इंडिगो ने कोलकता से ढाका और जोरहट तक के लिए डेली फ्लाइट शुरू की है। कंपनी ने इस फ्लाइट के लिए 3199 रुपये की टिकट रखी  है, जिसमें सभी कर शामिल हैं। एयरलाइन के हालिया ऑफर का नाम ‘चॉल चॉल चॉल’ है। इसकी जानकारी कंपनी ने अपनी आधिकारिक …

Read More »

बिल गेट्स को पछाड़ अमेजन के CEO जेफ बेजोस बने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति

अमेजन के संस्थापक व सीईओ जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गये हैं। बेजोस की कुल संपत्ति 141.9 अरब डॉलर हो गई है। सोमवार को फोर्ब्स ने विश्व के अरबपति व्यक्तियों की सूची जारी की है। जानकारी के लिए बता दें कि बेजोस की संपत्ति एक जून से अबतक पांच बिलियन डॉलर बढ़ गई है। इसके बाद उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन के मुख्य संस्थापक बिल गेट्स को पछाड़ दिया। गौरतलब है कि बिल गेट्स 92.9 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गये हैं। इसी तरह दुनिया के सबसे सफल निवेशक वॉरेन बफेट 82.2 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर है। जेफ बेजोस इस साल की शुरुआत में भी आधिकारिक रूप से दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए थे। उनकी ऑनलाइन रिटेलर अमेजन कंपनी दुनिया की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी है। पहले स्थान पर आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल है। जानिए जेफ बेजोस और अमेजन के जुड़े कुछ तथ्य: - जेफ बेजोस जन्म से ही समृद्ध परिवार से थे। उनका जन्म 12 जनवरी 1964 में न्यू मैक्सिको में हुआ था। उनका परिवार 25 हजार एकड़ जमीन का आसामी था। - उनके चर्चे तब भी धनी वर्ग में होते थे। पढ़ने में बेहतर बेजॉस ने अपनी तरक्की के संकेत बचपन में ही दे दिए थे। वे नेशनल मेरिट स्कॉलर रहे हैं। - फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी से उन्होंने सिल्वर नाइट पुरस्कार जीता और बाद में प्रिंसटन विवि से स्नातक की परीक्षा पास की। - अमेजन सिर्फ ऑनलाइन किताबे बेचने के लिए बनाई गई थी। इसपर बिकने वाली पहली किताब का नाम “Fluid Concepts and Creative Analogies” था। - अमेजन का कारोबार केवल ऑनलाइन बिक्री तक ही सीमित नहीं रहा है। बेजॉस ने 'ब्लू ऑरिजिन' कंपनी बनाई है। यह एक ऐसा रॉकेट बनाने की तैयारी में है, जो लोगों को अंतरिक्ष की सैर कराएगा। बेजोस ने वर्ष 2013 में 'वॉशिंगटन पोस्ट' को खरीदा था। उन्होंने इसके लिए 25 करोड़ डॉलर चुकाए थे।

अमेजन के संस्थापक व सीईओ जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गये हैं। बेजोस की कुल संपत्ति 141.9 अरब डॉलर हो गई है। सोमवार को फोर्ब्स ने विश्व के अरबपति व्यक्तियों की सूची जारी की है। जानकारी के लिए बता दें कि बेजोस की संपत्ति एक जून से …

Read More »

Market Update: भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली हावी, सेंसेक्स 200 अंक तक टूटा

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट जारी है। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स करीब 200 अंक तक टूट गया है वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 70.80 अंक की गिरावट के साथ 10,728.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इस दौरान सबसे ज्यादा बिकवाली बजाज ऑटो और वेदांता लिमिटेड के शेयर्स में है। बजाज ऑटो का काउंटर 1.80 फीसद की गिरावट के साथ 2849 के स्तर पर और वेदांता लिमिटेड 2.26 फीसद की कमजोरी के साथ 224.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ती ट्रेड वार की आशंका के बीच मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार दबाव में काम कर रहा है। मंगलवार सुबह बीएसई सेंसेक्स सुबह 4.21 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 35,552.47 पर जबकि एनएसई का निफ्टी 10.4 अंकों की कमजोरी के साथ 10,789.45 पर खुला। सेंसेक्स में विप्रो, इंफोसिस, वेदांता और अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में 1.5 से 2.5 फीसद तक की गिरावट आई है वहीं ओएनजीसी, यस बैंक, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल और टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी दर्ज की गई है। सेंसेक्स के बैंकिंग और ऑटो इंडेक्स में करीब 100 से अधिक अंकों की गिरावट आई है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 0.47 फीसद और स्मॉलकैप 0.49 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। क्यों फिसला बाजार? भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के मुख्य कारण बीते 6 दिनों में भारी संख्या में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की ओर से 6800 करोड़ रुपये की निकासी, डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में कमजोरी और अमेरिका-चीन के बीच बढ़ती ट्रेड वार की आशंका हैं। वैश्विक बाजार का हाल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से नये टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद से चीन के शेयर बाजार एक फीसद से ज्यादा टूट गए। इसी के चलते तमाम एशियाई बाजार में मिले जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं। करीब 9 बजे जापान का निक्केई 0.87 फीसद की कमजोरी के साथ 22482 के स्तर पर, चीन का शांघाई 2.48 फीसद की कमजोरी के साथ 2946 के स्तर पर, हैंगसैंग 1.89 फीसद की कमजोरी के साथ 29735 के स्तर पर और तायवान का कोस्पी 0.67 फीसद की कमजोरी के साथ 2360 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, बीते सत्र में अमेरिकी शेयर बाजार भी मिले जुले संकेतों के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.41 फीसद की कमजोरी के साथ 24987 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.21 फीसद की कमजोरी के साथ 2773 के स्तर पर और नैस्डैक 0.01 फीसद की बढ़त के साथ 7747 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। मेटल शेयर्स में बिकवाली सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो फार्मा को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा बिकवाली मेटल शेयर्स (0.92 फीसद) में देखने को मिल रही है। बैंक (0.26 फीसद), ऑटो (0.46 फीसद)स फाइनेंशियल सर्विस (0.15 फीसद), एफएमसीजी (0.14 फीसद), आईटी (0.17 फीसद), पीएसयू बैंक (0.54 फीसद), प्राइवेट बैंक (0.39 फीसद) और रियल्टी (0.84 फीसद) की कमजोरी है। हिंद पेट्रो टॉप लूजर निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 11 हरे निशान और 39 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी ल्यूपिन, बजाज फाइनेंस, डॉ रेड्डी, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील के शेयर्स में है। वहीं, हिंदपेट्रो, बीपीसीएल, आईओसी, वेदांता लिमिटेड और आयशर मोटर्स के शेयर्स में गिरावट है।

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट जारी है। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स करीब 200 अंक तक टूट गया है वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 70.80 अंक की गिरावट के साथ 10,728.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इस दौरान सबसे ज्यादा बिकवाली बजाज ऑटो …

Read More »

चीन के खिलाफ ट्रंप की चेतावनी से तेज हुई ट्रेड वॉर की आशंका, भारत के लिए ठीक नहीं संकेत

अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार की आशंका गहराती जा रही है। निर्यात आधारित अर्थव्यवस्था वाली चीन के ऊपर अमेरिका की ओर से 200 अरब डॉलर के सामान पर 10 फीसद आयात शुल्क (इंपोर्ट ड्यूटी) लगाने की हालिया घोषणा दोनों देशों के बीच नए सिरे से ट्रेड वार का आगाज कर सकती है। अमेरिका ने फिलहाल चीनी सामानों पर इस टैक्स का ऐलान नहीं किया है बल्कि उसने व्यापार विशेषज्ञों से उन चीनी उत्पादों की पहचान सुनिश्चित करने को कहा है, जिन पर नए सिरे से इंपोर्ट ड्यूटी को लगाया जा सकता है। इससे पहले अमेरिकी प्रशासन 50 अरब डॉलर के चीनी सामान पर 25 फीसद इंपोर्ट ड्यूटी का ऐलान कर चुका है, जिसके जवाब में चीन ने भी अपने बाजार में बिकने वाले 50 अरब डॉलर के अमेरिकी उत्पादों पर समान टैक्स लगाए जाने की घोषणा की है। ट्रंप ने चीन को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर चीनी इंपोर्ट ड्यूटी में दोबारा बढ़ोतरी करेगा तो अमेरिकी 200 अरब डॉलर के चीनी सामान पर अतिरिक्त टैक्स लगाएगा। ट्रंप लगातार कहते रहे हैं कि चीन और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंध एक तरह के ही होने चाहिए। ट्रंप का हालिया फैसला भले ही चीन के संदर्भ में लिया गया हो, लेकिन इससे दुनिया समेत भारतीय अर्थव्यवस्था अछूती नहीं रहेगी। अमेरिकी सामानों पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने का चीन के जवाबी फैसले से अमेरिका में महंगाई को भड़का सकता है और ऐसी स्थिति में मौद्रिक नीति के मोर्च पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व को ब्याज दरों में बढ़ोतरी का मौका मिलेगा। वैसे भी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी करते हुए आने वाले दिनों में भी इसे और भी बढ़ाए जाने का संकेत दिया है। भारत के लिए ठीक नहीं होंगे हालात भारत के लिए यह स्थिति ठीक नहीं होगी। अमेरिकी बाजार में ब्याज दरों के बढ़ने की वजह से संस्थागत निवेशक बेहतर रिटर्न की आस में अपना निवेश भारतीय बाजार से निकालकर अमेरिका में लगाना शुरू करेंगे, जिससे यहां के शेयर बाजार में अस्थिरता बढ़ेगी और नुकसान निवेशकों को उठाना पड़ेगा। भारतीय रिजर्व बैंक भी भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास की राह में ट्रेड वॉर की आशंका को सबसे बड़ी चुनौती मान चुका है।

अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार की आशंका गहराती जा रही है। निर्यात आधारित अर्थव्यवस्था वाली चीन के ऊपर अमेरिका की ओर से 200 अरब डॉलर के सामान पर 10 फीसद आयात शुल्क (इंपोर्ट ड्यूटी) लगाने की हालिया घोषणा दोनों देशों के बीच नए सिरे से ट्रेड वार का …

Read More »

पावरबैंक खरीदने से पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें, नहीं पड़ेगा पछताना

स्मार्टफोन यूजर्स की बढ़ती संख्या के साथ ही आजकल पावरबैंक का भी इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है। ज्यादार यूजर्स पावरबैंक का इस्तेमाल पावर बैकअप के लिए करते हैं। खासतौर पर लगातार ट्रैवल करने वाले लोगों के लिए पावरबैंक काफी फायदेमंद होता है। पावरबैंक से वे केवल स्मार्टफोन ही चार्ज नहीं करते हैं, बल्कि इसका इस्तेमाल अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चार्ज करने के लिए भी होता है। लेकिन पावरबैंक खरीदते समय कुछ बातों पर ध्यान देना जरूरी है, नहीं तो आप परेशानी में पड़ सकते हैं। कैपेसिटी का रखें ध्यान पावरबैंक खरीदने से पहले उसकी कैपेसिटी के बारे में जरूर जांच ले। आपके फोन में अगर 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, तो आपको कम से कम 5,000 एमएएच या इससे ऊपर के कैपेसिटी का पावरबैंक खरीदना चाहिए। आमतौर पर 10,000 एमएएच या इससे ऊपर के पावरबैंक को खरीदना आपके लिए उपयुक्त होगा। स्मार्टफोन के लिए पावरबैंक खरीदने से पहले इन बातों पर दें खास ध्यान यह भी पढ़ें पोर्ट जांच लें पावरबैंक खरीदते समय यह भी जांच लें कि उसमें कितने पोर्ट दिए गए हैं। आमतौर पर पावरबैंक में एक यूएसबी पोर्ट दिया जाता है। लेकिन आजकल आ रहे ज्यादातर पावरबैंक में 2 पोर्ट दिए जाते हैं, इससे आप एक साथ दो डिवाइस चार्ज कर सकेंगे। चंद मिनटों में घर पर ही बनाएं वायरलैस चार्जर, कहीं से भी करें चार्ज यह भी पढ़ें ब्रैंड जरूर जांचे पावरबैंक बनाने वाली कई कंपनियां है मल्टीफंक्शनल पावरबैंक भी बनाती हैं। लेकिन सही ब्रैंड का पावरबैंक खरीदना आपके लिए फायदेमंद होगा। कुछ मुख्य ब्रैंड के पावरबैंक हैं जो हो सकता हो इतना किफायती न हो लेकिन काफी लंबे समय तक चल सकता है। बैटरी टाईप आमतौर पर पावरबैंक में लिथियम ऑयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन पावरबैंक खरीदते समय बैटरी के बारे में जानकारी लेना फायदेमंद होगा। पोर्टेबिलिटी पावरबैंक को आसानी से कहीं ले जाया जा सके इसका ध्यान रखना भी जरूरी है। पावरबैंक खरीदते समय यह ध्यान रखना चाहिए की आप उसे कहीं भी ले जा सकें। इसलिए कई कंपनियां आजकल कम साईज के पोर्टेबल पावरबैंक बनाने पर ध्यान दे रही हैं।

स्मार्टफोन यूजर्स की बढ़ती संख्या के साथ ही आजकल पावरबैंक का भी इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है। ज्यादार यूजर्स पावरबैंक का इस्तेमाल पावर बैकअप के लिए करते हैं। खासतौर पर लगातार ट्रैवल करने वाले लोगों के लिए पावरबैंक काफी फायदेमंद होता है। पावरबैंक से वे केवल स्मार्टफोन ही चार्ज नहीं …

Read More »

हॉनर 10 रिव्यू : AI-कैमरे फीचर वाला स्मार्टफोन कई मायनों में हो सकता है अच्छा विकल्प

हुवावे के सब ब्रैंड हॉनर ने हाल के दिनों में कुछ अच्छे स्मार्टफोन बाजार में उतारे हैं। हुवावे ने ग्राहकों के मुताबिक अपने स्मार्टफोन में बदलाव किया है। पिछले साल लॉन्च हुए हॉनर 7X और हॉनर व्यू-10 को भी यूजर्स ने काफी पसंद किया था। पिछले महीने लॉन्च हुए हॉनर पी20 लाइट और पी20 प्रो के बाद, कंपनी ने मिड रेंज के उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर हॉनर 10 लॉन्च किया। इस स्मार्टफोन को 32,999 रुपये की प्राइस टैग के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है। आइए इस स्मार्टफोन के सभी खासियत के बारे में विस्तार से जानते हैं। हॉनर 10 का रिव्यू : डिजाइन सबसे पहले बात करते हैं इस स्मार्टफोन के डिजाइन की, इस स्मार्टफोन को कॉम्पैक्ट साइज और राउंट कार्नर डिजाइन के साथ उतारा गया है। डायमंड कट फिनिश और ग्लास ब्लैक कर्व्ड डिजाइन इस फोन को आकर्षक बनाता है। जिसकी वजह से यह एक प्रीमियम स्मार्टफोन की तरह दिखता है। इसमें हॉनर पी20 प्रो की तरह ही फ्रंट में नॉच फीचर दिया गया है। फोन दो वाइब्रेट कलर्स ब्लैक और फैंटम ब्लू ऑप्शन में उपलब्ध है। कम बजट वाले रेडमी 6A और हॉनर 7C में कौन बेहतर, पढ़ें कम्पैरिजन यह भी पढ़ें डिस्प्ले फोटोग्राफी का है शौक तो खरीदिए 4 कैमरों से लैस स्मार्टफोन, ये हैं ऑप्शन यह भी पढ़ें डिस्प्ले की साइज की बात करें तो इसमें 5.84 की फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्पले दी गई है। स्क्रीन का असपेक्ट रेशियो 19:9 दिया गया है। सबसे खास बात यह है कि, अगर आप इसके नॉच फीचर को पसंद नहीं करते हैं तो इसे डिसेबल कर सकते हैं। इसके बाद दोनों ही साइड में ब्लैक स्ट्रेप एक्टिवेट हो जाता है। सिक्योरिटी सिक्योरिटी फीचर की बात करें तो इसमें अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह फीचर अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट में इस्तेमाल किया जाता है। अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर फोन के डिस्प्ले के निचले हिस्से में लगाया जाता है। फोन में क्वालकॉम तकनीक का सेंसर दिया गया है। जो हर कंडीशन में काम करता है। जब आपके उंगलियों पर तेल लगा हो या गीला हो तब भी यह फिंगरप्रिंट सेंसर काम करेगा। AI-कैमरा फीचर आजकल लॉन्च होने वाले तमाम स्मार्टफोन को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस बनाया जा रहा है। इस स्मार्टफोन में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेस फीचर्स से लैस ड्यूल कैमरा दिया गया है। जिसमें 16 मेगापिक्सल का कलस सेंसर है, जबकि 20 मेगापिक्सल का मोनोक्रोमिक सेंसर दिया गया है। कैमरे से फोटो क्लिक करने पर यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आपके आस-पास के वातावरण के अनुसार फोटो की क्वालिटी और ब्राइटनेस को एडजस्ट कर लेता है। इसके अलावा इसमें एचडीआर फीचर से लैस 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जो लो-लाइट में भी अच्छी क्वालिटी की तस्वीर क्लिक कर सकता है। परफार्मेंस और बैटरी परफार्मेंस और बैटरी की बात करें तो, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 और ईएमयूआई 8.1 यूजर इंटरफेस पर रन करता है। इसमें किरीन 970 ओक्टाकोर एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। रैम की बात करें तो इस फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जिसकी वजह से यह फोन स्मूदली काम करता है। आप किसी भी एप्लिकेशन को स्मूदली रन कर सकते हैं और हैंग होने की संभावना कम होती है। गेमिंग परफार्मेंस की बात करें तो इसमें अच्छे गेमिंग का मजा लिया जा सकता है। फोन में 3,400 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन को फुल चार्ज करने में करीब दो घंटे का समय लगता है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह फोन पूरे दिन काम करता है। फोन का स्क्रीन ऑन टाइम 4 घंटे का है।

हुवावे के सब ब्रैंड हॉनर ने हाल के दिनों में कुछ अच्छे स्मार्टफोन बाजार में उतारे हैं। हुवावे ने ग्राहकों के मुताबिक अपने स्मार्टफोन में बदलाव किया है। पिछले साल लॉन्च हुए हॉनर 7X और हॉनर व्यू-10 को भी यूजर्स ने काफी पसंद किया था। पिछले महीने लॉन्च हुए हॉनर …

Read More »

पत्नी इंद्राणी को तलाक देने के लिए तैयार हुए पीटर मुखर्जी

पूर्व मीडिया व्यवसायी पीटर मुखर्जी अपनी पत्नी इंद्राणी को तलाक देने के लिए राजी हो गए हैं. इंद्राणी शीना बोरा हत्या मामले में मुख्य आरोपी हैं. हत्या मामले में इंद्राणी की वकील ने मुंबई में अदालत के बाहर संवाददाताओं को बताया कि तलाक की प्रक्रिया में कुछ समय लगेगा क्योंकि दोनों जेल में हैं. उन्होंने कहा , ‘‘हमें पीटर के वकील से पंजीकृत डाक के माध्यम से जवाब मिला है और परस्पर सहमति से वे तलाक देने के लिए राजी हो गए हैं.’’ पीटर मुखर्जी के एक वकील ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा कि इंद्राणी के नोटिस पर जवाब भेज दिया गया है और ‘‘तलाक की शर्तों पर हम काम कर रहे हैं.’’ अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या का आरोप झेल रही इंद्राणी मुखर्जी ने बीते दिनों सीबीआई की विशेष अदालत को सूचित किया कि वह पूर्व मीडिया मुगल पीटर मुखर्जी को तलाक देने के लिए परिवार अदालत जाना चाहती हैं और अपनी संपत्ति परमार्थ दान करने के लिए ‘विरासत’ बदलना चाहती हैं. शीना बोरा हत्याकांड में पीटर मुखर्जी भी सह-आरोपी हैं. विशेष सीबीआई अदालत में इंद्राणी, उनके पति पीटर मुखर्जी और पूर्व पति संजीव खन्ना पर ही आरोप तय हुआ था. विशेष न्यायाधीश एचएस महाजन ने सुनवायी के लिए एक फरवरी की तारीख तय की थी. इंद्राणी ने मौखिक आवेदन करके विशेष अदालत से बांद्रा के परिवार अदालत जाने और पीटर मुखर्जी के साथ तलाक की प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध किया था. उन्होंने न्यायाधीश को मौखिक सूचना दी कि वह अपना ‘वसीयत’ बदलना चाहती हैं और पारिवारिक संपत्ति में अपने हिस्सा परमार्थ संगठनों को दान करना चाहती हूं. न्यायाधीश ने उन्हें कहा कि इंद्राणी को तलाक का मामला दायर करने या वसीयत बदलने के लिए विशेष अदालत के अनुमति की जरूरत नहीं है और वह स्वयं फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं. पीटर भी अदालत में पेश हुए थे. लेकिन उन्होंने इंद्राणी से बातचीत नहीं की और नाहीं कोई दुआ-सलाम हुआ. इंद्राणी के पूर्व पति खन्ना भी अदालत में मौजूद थे. शीना बोरा की 24 अप्रैल, 2012 को हत्या कर उसका शव जला दिया गया था.

पूर्व मीडिया व्यवसायी पीटर मुखर्जी अपनी पत्नी इंद्राणी को तलाक देने के लिए राजी हो गए हैं. इंद्राणी शीना बोरा हत्या मामले में मुख्य आरोपी हैं. हत्या मामले में इंद्राणी की वकील ने मुंबई में अदालत के बाहर संवाददाताओं को बताया कि तलाक की प्रक्रिया में कुछ समय लगेगा क्योंकि …

Read More »

पति ने पत्नी की दाढ़ी होने पर मांगा तलाक, कोर्ट ने कहा- ना!

गुजरात के अहमदाबाद में एक व्यक्ति की एक अजीबों गरीब याचिका अदालत ने खारिज कर दी. इस याचिका में व्यक्ति ने अपनी पत्नी से इस आधार पर तलाक मांगा था कि उसे दाढ़ी है और उसकी आवाज मर्दों जैसी है. न्यायाधीश एन एम कारोवाडिया के समक्ष याचिका में व्यक्ति ने दावा किया कि महिला के परिवार ने शादी से पहले उसे धोखा दिया क्योंकि उसे जानकारी नहीं दी गई कि महिला के चेहरे पर बाल हैं और उसकी पुरुषों जैसी आवाज है. याचिका में कहा गया है कि जब वो शादी से पहले मिले तो महिला ने बुर्का पहन रखा था और उसने उसका चेहरा नहीं देखा था क्योंकि यह परंपरा के खिलाफ होता. याचिका के जवाब में पत्नी ने कहा कि हॉरमोन संबंधी कारणों से उसके चेहरे पर कुछ बाल हैं और उन्हें उपचार के जरिये हटाया जा सकता है. उसने आरोप लगाया कि उसका पति तलाक पाने के लिये गलत वजह बता रहा है क्योंकि वह उसे घर से बाहर निकालना चाहता है.

गुजरात के अहमदाबाद में एक व्यक्ति की एक अजीबों गरीब याचिका अदालत ने खारिज कर दी. इस याचिका में व्यक्ति ने अपनी पत्नी से इस आधार पर तलाक मांगा था कि उसे दाढ़ी है और उसकी आवाज मर्दों जैसी है. न्यायाधीश एन एम कारोवाडिया के समक्ष याचिका में व्यक्ति ने दावा किया कि …

Read More »

महाराष्ट्र में अकेले चुनाव लड़ेगी शिवसेना, कहा- 2019 में गद्दी पर कौन बैठेगा, फैसला हम करेंगे

महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है. शिवसेना ने बीजेपी के मिशन 2019 के लिए अच्छे संकेत नहीं दिए हैं. शिवसेना ने मुखपत्र सामना के संपादकीय में दो ऐसी बातें कही गई हैं जो बीजेपी के मुश्किल खड़ी करने वाली हैं. शिवसेना ने कहा है कि वह महाराष्ट्र में अकेले चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी. साथ ही यह भी कहा है कि 2014 की राजनीतिक दुर्घटना 2019 में नहीं होगी. बीजेपी और शिवसेना के बीच सबकुछ ठीक नहीं सामना के संपादकीय में शिवसेना ने कहा है कि दिल्ली की तख्त पर कौन बैठेगा, ये शिवसेना में तय करने की क्षमता है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने अपने निवास मातोश्री में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मुलाकात की थी. लेकिन सामना के इस संपादकीय के बाद एक बार फिर साबित हो गया है कि बीजेपी और शिवसेना के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. दिल्ली में कसा जा रहा है सरकार का गला- शिवसेना संपादकीय में शिवसेना ने कहा है, ‘’साल 2014 की राजनीतिक दुर्घटना 2019 में नहीं होगी. सत्ता का उन्माद हम पर कभी चढ़ा नहीं और आगे भी नहीं चढने देंगे. देश में आज आपातकाल पूर्व परिस्थिति है क्या? ऐसे सवाल उपस्थित किए जा रहे हैं. कश्मीर में जवानों की हत्या जारी है. बहुमत से चुनकर दी गई सरकार का गला राजधानी दिल्ली में ही कसा जा रहा है. नौकरशाहों का ऐसा रवैया रहा तो चुनाव लड़ना और राज्य चलाना मुश्किल हो जाएगा.’’ 2019 की गद्दी पर कौन बैठेगा, फैसला हम करेंगे- शिवसेना आगे लिखा है, ‘’धूलभरी आंधी केवल दिल्ली में नहीं बल्कि पूरे देश में उठ चुकी है. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा विदेश यात्रा पर होते है, इसलिए इस आंधी के धूल के कण उनकी आंखों और सांसो में नहीं जा रहे हैं. जनता परेशान है, दुविधा में है. शिवसेना की राह कभी आसान नहीं रही है. उसकी राह हमेशा ऊबड़खाबड़ रास्तों से ही गुजरी है. इसके बावजूद भी शिवसेना इन रास्तों को पार करती आई है और आगे भी करेगी. महाराष्ट्र में शिवसेना अपने दम पर खुद की सरकार बनाएगी और दिल्ली के तख़्त पर कौन बैठेगा, राष्ट्रिय स्तर पर यह फैसला लेने की ताकत भी शिवसेना ही करेगी.’’ महाराष्ट्र विधानसभा की स्थिति साल 2014 के विधानसभा चुनाव में 288 सीटों में से बीजेपी ने 122, शिवसेना ने 60, कांग्रेस ने 42, एनसीपी ने 41 सीटें जीती थीं. इस चुनाव में बीजेपी और शिवसेना अलग-अलग लड़े थे. क्योंकि चुनाव से पहले शिवसेना ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ लिया था. हालांकि बाद में बीजेपी ने शिवसेना से गठबंधन करके राज्य में अपनी सरकार बना ली थी. वहीं, साल 2014 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 48 सीटों में से बीजेपी और शिवसेना ने 42 सीटें जीती थीं. ऐसे में अगले साल होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी शिवसेना से सभी मतभेदों को दूर करना चाहेगी. क्योंकि हाल के उपचुनाव में बीजेपी को विपक्ष से कड़ी टक्कर मिली है.

महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है. शिवसेना ने  बीजेपी के मिशन 2019 के लिए अच्छे संकेत नहीं दिए हैं. शिवसेना ने मुखपत्र सामना के संपादकीय में दो ऐसी बातें कही गई हैं जो बीजेपी के मुश्किल खड़ी करने …

Read More »

नीतीश का BJP को इशारा: एलायंस की कीमत पर क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म से समझौता नहीं

साल 2019 के चुनाव के लिए राजनीतिक बिसात बिछ रही है. बिहार में बीजेपी के समर्थन से सरकार चला रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने थ्री सी का नया मंत्र दिया है. नीतीश ने बीजेपी की ओर इशारा करते हुए कहा है कि हमारी सरकार क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म से समझौता नहीं करेगी. उन्होंने कहा है कि एलायंस की बात छोड़िए, अब काम देखिए. एलाइंस-वलाइन्स पर परेशानी होने लगती है, उसको छोडिए- नीतीश सीएम नीतीश कुमार ने कहा है, ‘’काम करते जाइए काम की प्रतिबद्धता है और हम काम करते रहेंगे. हम कभी भी क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म से समझौता नहीं करेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘’बहुत लोगों को एलाइंस-वलाइन्स पर परेशानी होने लगती है. उसको छोडिए. काम के एजेंडे को देखिए. हम न्याय के साथ विकास को लेकर आगे बढ़ रहे है. हम लोगों की सेवा में लगे रहते हैं.’’ महाराष्ट्र में अकेले चुनाव लड़ेगी शिवसेना, कहा- 2019 में गद्दी पर कौन बैठेगा, फैसला हम करेंगे नीतीश ने आगे कहा, ‘’ हम अपनी मांग तो करते रहेंगे. चाहे वह विशेष राज्य के दर्जे की मांग हो या बिहार के हित की. सरकारें अपने कामों का विज्ञापन छपवाती है. लेकिन हम अपने प्रचार के लिए विज्ञापन में पैसे खर्च नहीं करेंगे. मुझे इससे दिक्कत है. हम गांधी जी के सिद्धांत पर चल रहे हैं. हमे काम करना है.’’ सींट बंटवारे पर बीजेपी ने जेडीयू को दिया जवाब बिहार में नीतीश औऱ जेडीयू के बीच तनातनी तब से बढ़ी जब से नीतीश की पार्टी ने बडे भाई की बात उठाई और साल 2019 में लोकसभा की 25 सीटों पर दावा ठोंका दिया. बीजेपी ने तब तो नीतीश को बड़ा भाई मान लिया, लेकिन अब बीजेपी ने पलटवार किया है. बिहार बीजेपी के महामंत्री राजेंद्र सिंह ने 22 सीटों का दावा पेश किया है. कहा है कि जहां बीजेपी के उम्मीदवार पिछला चुनाव जीते हैं उन तमाम सीटों पर बीजेपी फिर से अपना कैंडिडेट खड़ा करेगी. बीजेपी नेता ने जेडीयू से कहा - 2014 में जीती सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी 2019 लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में सीटों पर दावा ठोंकने का जो सिलसिला शुरू हुआ है, वो गणित बिगाड़ रहा है. बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. जेडीयू के 25 और बीजेपी के 22 मिलाकर ही 47 हो जाते हैं. राम विलास पासवान की एलजेपी का दावा सात और आरएलएसपी का दावा पांच सीटों पर हैं. इस हिसाब से कुल मांग 59 सीटों की हो जाती है.

साल 2019 के चुनाव के लिए राजनीतिक बिसात बिछ रही है. बिहार में बीजेपी के समर्थन से सरकार चला रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने थ्री सी का नया मंत्र दिया है. नीतीश ने बीजेपी की ओर इशारा करते हुए कहा है कि हमारी सरकार क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म से समझौता …

Read More »
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com