Friday , June 20 2025

Uncategorized

नीतीश का BJP को इशारा: एलायंस की कीमत पर क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म से समझौता नहीं

साल 2019 के चुनाव के लिए राजनीतिक बिसात बिछ रही है. बिहार में बीजेपी के समर्थन से सरकार चला रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने थ्री सी का नया मंत्र दिया है. नीतीश ने बीजेपी की ओर इशारा करते हुए कहा है कि हमारी सरकार क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म से समझौता नहीं करेगी. उन्होंने कहा है कि एलायंस की बात छोड़िए, अब काम देखिए. एलाइंस-वलाइन्स पर परेशानी होने लगती है, उसको छोडिए- नीतीश सीएम नीतीश कुमार ने कहा है, ‘’काम करते जाइए काम की प्रतिबद्धता है और हम काम करते रहेंगे. हम कभी भी क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म से समझौता नहीं करेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘’बहुत लोगों को एलाइंस-वलाइन्स पर परेशानी होने लगती है. उसको छोडिए. काम के एजेंडे को देखिए. हम न्याय के साथ विकास को लेकर आगे बढ़ रहे है. हम लोगों की सेवा में लगे रहते हैं.’’ महाराष्ट्र में अकेले चुनाव लड़ेगी शिवसेना, कहा- 2019 में गद्दी पर कौन बैठेगा, फैसला हम करेंगे नीतीश ने आगे कहा, ‘’ हम अपनी मांग तो करते रहेंगे. चाहे वह विशेष राज्य के दर्जे की मांग हो या बिहार के हित की. सरकारें अपने कामों का विज्ञापन छपवाती है. लेकिन हम अपने प्रचार के लिए विज्ञापन में पैसे खर्च नहीं करेंगे. मुझे इससे दिक्कत है. हम गांधी जी के सिद्धांत पर चल रहे हैं. हमे काम करना है.’’ सींट बंटवारे पर बीजेपी ने जेडीयू को दिया जवाब बिहार में नीतीश औऱ जेडीयू के बीच तनातनी तब से बढ़ी जब से नीतीश की पार्टी ने बडे भाई की बात उठाई और साल 2019 में लोकसभा की 25 सीटों पर दावा ठोंका दिया. बीजेपी ने तब तो नीतीश को बड़ा भाई मान लिया, लेकिन अब बीजेपी ने पलटवार किया है. बिहार बीजेपी के महामंत्री राजेंद्र सिंह ने 22 सीटों का दावा पेश किया है. कहा है कि जहां बीजेपी के उम्मीदवार पिछला चुनाव जीते हैं उन तमाम सीटों पर बीजेपी फिर से अपना कैंडिडेट खड़ा करेगी. बीजेपी नेता ने जेडीयू से कहा - 2014 में जीती सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी 2019 लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में सीटों पर दावा ठोंकने का जो सिलसिला शुरू हुआ है, वो गणित बिगाड़ रहा है. बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. जेडीयू के 25 और बीजेपी के 22 मिलाकर ही 47 हो जाते हैं. राम विलास पासवान की एलजेपी का दावा सात और आरएलएसपी का दावा पांच सीटों पर हैं. इस हिसाब से कुल मांग 59 सीटों की हो जाती है.

साल 2019 के चुनाव के लिए राजनीतिक बिसात बिछ रही है. बिहार में बीजेपी के समर्थन से सरकार चला रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने थ्री सी का नया मंत्र दिया है. नीतीश ने बीजेपी की ओर इशारा करते हुए कहा है कि हमारी सरकार क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म से समझौता …

Read More »

दिग्विजय सिंह बोले- जितने भी हिंदू धर्म वाले आतंकवादी पकड़े गए, सभी के RSS से संबंध रहे हैं

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) पर एक बार फिर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जितने भी हिंदू धर्म वाले आतंकवादी पकड़े गये हैं सभी संघ के कार्यकर्ता रहे हैं. सिंह के इस बयान पर आरएसएस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. संघ नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि भगवा आतंकवाद कहकर कांग्रेस ने पहले पाप किया. उसने कई केस में नाम दिए. अब आतंकवाद से जोड़कर ऐसा तो नहीं की पार्टी दंगा भड़काना चाहती है और सांप्रदायिकता फैलाना चाहती है? उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या से आरएसएस के कथित संबंधों पर कहा कि 12 जुलाई 1949 को आरएसएस पर से प्रतिबंध हटा दिया गया था. तब कांग्रेस के जवाहर लाल नेहरू का मानना था कि आरएसएस का गांधी की हत्या से कोई संबंध नहीं है. दिग्विजय के बयान को कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद ने सही ठहराया है. वहीं गृह मंत्रालय के पूर्व अवर सचिव आरवीएस मणि ने सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने हिंदू आतंकवाद की झूठी कहानी गढ़ी थी और जिससे असली आतंकी बचने में सफल हो गए. क्या कुछ बोले दिग्विजय? मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने झाबुआ में कहा, ''जितने भी हिंदू धर्म वाले आतंकवादी पकड़े गये हैं. सब संघ के कार्यकर्ता रहे हैं. महात्मा गांधी की हत्या करने वाला शख्स नाथूराम गोडसे भी आरएसएस से जुड़ा रहा है. यह विचारधारा नफरत फैलती है, नफरत हिंसा की ओर ले जाती है, जो आतंकवाद की ओर ले जाती है.'' View image on Twitter View image on Twitter ANI ✔ @ANI Jitne bhi Hindu dharm wale aatankwadi pakde gaye hain sab Sangh ke karyakarta rahe hain. Nathu Ram Godse, the man who killed Mahatma Gandhi, was also part of RSS. This ideology spreads hate, hate leads to violence, which leads to terrorism: Digvijay Singh,Cong in Jhabua,MP (17.6) 6:03 PM - Jun 18, 2018 198 316 people are talking about this Twitter Ads info and privacy दिग्विजय के बयानों का सलमान खुर्शीद ने बचाव किया है. उन्होंने कहा, ''उन्होंने (दिग्विजय सिंह) अल्पसंख्यक उग्रवाद का विरोध किया है और कहा कि सभी तरह का उग्रवाद खराब है. जो उन्होंने कहा है, उसका सामान्यीकरण करने के बजाय हम सभी को संदर्भ में समझना चाहिए और सोचना चाहिए कि वे एक समुदाय या संगठन के खिलाफ बोल रहे हैं.'' View image on Twitter View image on Twitter ANI ✔ @ANI Ideologically Digvijay Singh has very strong views. He has opposed minority extremism & said that every kind of extremism is bad. We must contextualise what he said rather than generalise it & think he is saying it against one community or organisation: Salman Khurshid, Congress 8:33 AM - Jun 19, 2018 49 25 people are talking about this Twitter Ads info and privacy आरवीएस मणि क्या बोले? वहीं गृह मंत्रालय के पूर्व अवर सचिव आरवीएस मणि ने कहा, ''हिंदू आतंकवाद के नाम पर सरकारी संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने असली आतंकियों को बचाया. समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट के आरोपी आरिफ कासमानी, मक्का मस्जिद ब्लास्ट के आरोपी बिलाल भागने में सफल रहे थे. दिग्विजय सिंह का राजनैतिक एजेंडा समझ नहीं आया, लेकिन हिंदू आतंकवाद जैसी कोई बात नहीं थी.'' ANI ✔ @ANI 8h I've said this earlier too that there was no official info on Hindu terror till '10. Even after that there was no such thing. I've written a book which clearly states how Digvijay Singh laid foundation of Hindu terror & spread it: RVS Mani, MHA former Under Secy on Digvijay Singh pic.twitter.com/Ka9RsU4gDJ ANI ✔ @ANI In name of Hindu terror,using govt resources,he saved real terrorists. Arif Qasmani, Samjhauta Express blast accused, escaped. In Mecca Masjid blast case, Bilal escaped. Don't know his political agenda but there's no Hindu terror: RVS Mani, MHA former Under Secy on Digvijay Singh pic.twitter.com/RbpbXAheIL 3:05 AM - Jun 19, 2018 View image on Twitter 741 680 people are talking about this Twitter Ads info and privacy मणि ने कहा, ''मैंने पहले भी कहा है कि साल 2010 तक हिंदू आतंकवाद को लेकर उन्हें कोई आधिकारिक जानकारी नहीं थी. मैंने एक किताब लिखी है, जिसमें मैंने साफ किया है कि किस तरह दिग्विजय सिंह ने हिंदू आतंकवाद की नींव रखी और इसे फैलाया.'' पिछले दिनों दिग्विजय सिंह ने 'हिंदू आतंकवाद' पर दिये गये कथित बयानों पर सफाई दी थी. उन्होंने कहा था, ''आपके पास गलत सूचना है कि दिग्विजय सिंह ने हिंदू आतंकवाद की बात कही है. मैंने हमेशा संघी आतंकवाद की बात की है.'' कांग्रेस की समन्वय समिति के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने कहा था कि लोग मुझपर आरोप लगाते हैं कि मैं मुस्लिम परस्त हूं, हिन्दू विरोधी हूं. मैं पूछना चाहता हूं की एक बीजेपी नेता ऐसा बता दे जिसने नर्मदा, ओंकारेश्वर और गोवर्धन परिक्रमा की हो या एकादशी का व्रत रखा हो. बीजेपी धर्म की राजनीति करती है. धर्म के नाम पर पैसा बटोरना और नफरत फैलाना ही काम है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) पर एक बार फिर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जितने भी हिंदू धर्म वाले आतंकवादी पकड़े गये हैं सभी संघ के कार्यकर्ता रहे हैं. सिंह के इस बयान पर आरएसएस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. संघ …

Read More »

ओप्पो फाइंड एक्स का टीजर हुआ लीक, फोन में है 256 जीबी का स्टोरेज

ओप्पो का अपकमिंग फ्लैगशिप ओप्पो फाइंड एक्स इस मंगलवार को पेरिस में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. पिछले कुछ लीक्स के अनुसार ये बात तो पता चल गई कि ओप्पो का ये फोन कैसा होने वाला है. फोन के हाल ही में हुए लीक्स में नॉच लेस डिस्प्ले फीचर दिया गया है. वहीं अब ये कहा जा रहा है कि फाइंड एक्स में 93.8 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो होगा. View image on Twitter View image on Twitter Ice universe @UniverseIce The screen area ratio of OPPO Find X is 93.8% 2:43 PM - Jun 16, 2018 354 91 people are talking about this Twitter Ads info and privacy वीबो पर जारी किए टीजर में इस बात का खुलासा किया गया है कि फोन में 93.8 प्रतिशत का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो होगा. अगर ये फीचर सच होता है तो ओप्पो फाइंट एक्स पूरी तरह से बेजेलेस फोन होगा. कई एंड्रॉयड फोन जहां नॉच स्टाइल डिस्प्ले को बना रहे हैं तो वहीं ओप्पो का ये डिवाइस इस फीचर को स्किप कर रहा है. फोन के स्पेसिफिकेशन फोन में 6.43 इंच का डिस्प्ले होगा जिसका रिजॉल्यूशन 2340 X 1080 पिक्सल्स का होगा. फोन में डुअल कैमरा होगा जो 20 मेगापिक्सल के प्राइमेरी सेंसर और 16 मेगापिक्सल के सेंकेंड्री सेंसर के साथ आएगा वहीं फोन में F/2.0 का अपर्चर होगा साथ में एलईडी फ्लैश की सुविधा भी होगी. वहीं फोन का फ्रंट कैमरा 25 मेगापिक्सल का होगा जिसका अपर्चर F/2.0 का होगा. फोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैग्न 845 होगा जो एड्रिनो 630 ग्राफिक्स के साथ आएगा. फोन एंड्रॉयड 8.1 पर काम करेगा. फाइंड एक्स में 8 जीबी का रैम और 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज होगा. वहीं कुछ टीजर के अनुसार फोन में 256 जीबी का स्टोरेज होगा. फोन की बैटरी 3730mAh की होगी जो VOOC की फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी को सपोर्ट करेगा. ओप्पो फाइंड एक्स कल पेरिस में लॉन्च होगा.

ओप्पो का अपकमिंग फ्लैगशिप ओप्पो फाइंड एक्स इस मंगलवार को पेरिस में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. पिछले कुछ लीक्स के अनुसार ये बात तो पता चल गई कि ओप्पो का ये फोन कैसा होने वाला है. फोन के हाल ही में हुए लीक्स में नॉच …

Read More »

Samsung गैलेक्सी नोट 9 में होगा 512 जीबी का स्टोरेज, सिर्फ कुछ मार्केट में ही किया जाएगा लॉन्च

सैमसंग अपने 512 जीबी वाले फ्लगैशिप डिवाइस को चीन और कोरिया के अलग अलग मार्केट में लॉन्च करने का प्लान बना रहा है. टिप्स्टर @IceUniverse के एक रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग दूसरे वेरिएंट्स को एक अलग तारीख में किसी और मार्केट में लॉन्च कर सकता है. आपको बता तें कि अगर ये जानकारी सही निकली तो सैमसंग पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो 512 जीबी के स्टोरेज के साथ आएगा. फोन का स्पेसिफिकेशन पिछली रिपोर्ट्स के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 को दो वेरिएंट में लॉन्च करेगा जिसमें एक 8 जीबी रैम और 512 जीबी के स्टोरेज के साथ आएगा तो वहीं दूसरा मॉडल 6 जीबी रैम और 256 जीबी के स्टोरेज के साथ आएगा. आपको बता दें सैमसंग ने अभी तक गैलेक्सी नोट 9 को लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 को न्यूयॉर्क में 9 अगस्त को लॉन्च कर सकता है. फोन में जहां कैमरे में सुधार किया गया है तो वहीं स्क्रीन पर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा दी जाएगी. फोन 18:9 इंफिनीटि डिस्प्ले के साथ आएगा.फोन को लेकर ये भी कहा गया है कि फोन में 4000mAh की बैटरी दी जाएगी. वहीं फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर काम करेगा. फोन में बिक्सबी 2.0 की भी सुविधा दी गई है

सैमसंग अपने 512 जीबी वाले फ्लगैशिप डिवाइस को चीन और कोरिया के अलग अलग मार्केट में लॉन्च करने का प्लान बना रहा है. टिप्स्टर @IceUniverse के एक रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग दूसरे वेरिएंट्स को एक अलग तारीख में किसी और मार्केट में लॉन्च कर सकता है. आपको बता तें कि …

Read More »

चौथी तिमाही में डबल डिजिट ग्रोथ हासिल कर सकती है इंडियन इकोनॉमी: पीयूष गोयल

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही तक बढ़कर डबल डिजिट में हो सकती है। ग्रोथ में वृद्धि मुख्य रूप से मांग में तेजी के चलते देखने को मिलेगी। गोयल की ओर से यह बयान ऐसे समय में आया है जब बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि देश की ग्रोथ को डबल डिजिट तक पहुंचाने के लिए कई अहम कदम उठाने की जरूरत है। गोयल ने बताया है कि सरकार की ओर से ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को प्रोत्साहित और अर्थव्यवस्था में स्थिरता बनाए रखने की दिशा में कई महत्वपूर्ण पहल की जा चुकी हैं। गोयल से जब पूछा गया कि भारत कब तक डबल डिजिट ग्रोथ हासिल कर सकता है तो उन्होंने अपने जवाब में कहा, “मैं अपनी आंखों के आगे देख सकता हूं कि यह इस साल की चौथी तिमाही में हो जाएगा। यह असंभव नहीं है। भारतीय अर्थव्यवस्था में मांग में तेजी देखी जा रही है और भारत करोड़ों आकांक्षापूर्ण ग्राहकों का बाजार है।” उन्होंने यह भी कहा, “मुझे लगता है कि सरकार ईमानदारी से कारोबार करने की सुगमता की दिशा में काम कर रही है और जिस दिन भारत ईमानदार कारोबारियों का देश बन जाएगा उस दिन ग्रोथ में 10 फीसद से ज्यादा की तेजी देखी जा सकेगी।” गोयल ने बताया कि सरकार अर्थव्यवस्था और कीमतों में प्रबंधन के लिए जिम्मेदार है। नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की चौथी बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत के लिए देश की अर्थव्यवस्था की विकास दर को डबल डिजिट तक पहुंचाने की चुनौती है, इसके लिए कई अहम फैसलों की जरूरत होगी। साथ ही यह भी कहा कि दुनिया को उम्मीद है कि भारत जल्द पांच ट्रिलियन डॉलर वाली अर्थव्यवस्था बन जाएगा। सुरेश प्रभु भी जता चुके हैं अर्थव्यवस्था के 5 ट्रिलियन डॉलर होने का अनुमान: केंद्रीय वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने हाल ही में कहा था कि अगले दो सालों के भीतर भारत की जीडीपी ग्रोथ 8 फीसद के पार जा सकती है। सरकार इस दिशा में कई गंभीर प्रयास कर रही है, जिसमें नई औद्योगिक नीति को तैयार करना भी शामिल है ताकि अगले 7 से 8 वर्षों के भीतर भारत की अर्थव्यवस्था का आकार 5 ट्रिलियन डॉलर हो जाए।

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही तक बढ़कर डबल डिजिट में हो सकती है। ग्रोथ में वृद्धि मुख्य रूप से मांग में तेजी के चलते देखने को मिलेगी।    गोयल की ओर से यह बयान ऐसे समय में …

Read More »

इस स्कीम में निवेश करना है फायदेमंद, टैक्स की बचत के साथ मिलता है ज्यादा ब्याज

पब्लिक प्रोविडंट फंड यानी पीपीएफ लंबी अवधि का एक लोकप्रिय निवेश विकल्प होता है जो कि कई मायनों में खास है। यह न सिर्फ सुरक्षित निवेश माना जाता है बल्कि इसमें बेहतर ब्याज भी मिलता है। साथ ही इसमें किया जाने वाला पूरा निवेश टैक्स फ्री होता है। इसमें जमा राशि पर सब्सक्राइबर्स को एक निश्चित अवधि बाद लोन लेने की सुविधा भी मिलती है। साथ ही सब्सक्राइबर्स अपने खाते की मैच्योरिटी की अवधि को बढ़वा भी सकता है। भारत का स्थायी निवासी और माइनर के लिए उनके अभिभावक पीपीएफ खाता खुलवा सकते हैं। पीपीएफ में आप सालाना एक लंप-सम अमाउंट या फिर हर महीने एक निश्चित अमाउंट का निवेश कर सकते हैं। हम अपनी इस खबर में आपको इससे जुड़ी बड़ी बातें बता रहे हैं जिन्हें जानना हर सब्सक्राइबर के लिए जरूरी है। पीपीएफ पर मिलने वाला ब्याज: पीपीएफ अकाउंट पर सालाना आधार पर 7.6 फीसद की दर से ब्याज मिलता है। यह बैंक से सेविंग अकाउंट से काफी ज्यादा है। छोटी बचत योजनाओं जैसे कि पीपीएफ पर मिलने वाले ब्याज की समीक्षा हर तिमाही सरकार की ओर से की जाती है। पीपीएफ खाते पर मिलने वाले ब्याज को हर साल 31 मार्च को खाते में जमा करवा दिया जाता है। रिटायरमेंट के लिए NPS और PPF में से कहां करें निवेश, जानिए फायदे नुकसान यह भी पढ़ें पीपीएफ में निवेश पर नहीं लगता है टैक्स: जानकारी के लिए बता दें कि PPF का निवेश EEE यानी एक्सजेम्प्ट-एक्सजेम्प्ट-एक्सजेम्प्ट कैटेगरी में टैक्स फ्री होता है। यानी निवेश की गई रकम कर मुक्त आय की श्रेणी में जाएगी। मिलने वाला ब्याज भी टैक्स फ्री होगा और मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम भी पूरी तरह टैक्स फ्री होगी। पीपीएफ पर आप पा सकते हैं लोन: एक पीपीएफ अकाउंट होल्डर खाता खोले जाने वाले वित्त वर्ष के बाद के तीसरे वित्त वर्ष के दौरान लोन सुविधा का फायदा उठा सकता है। PPF खाताधारक दो साल पहले के अकाउंट बैलेंस का 25 फीसदी अमाउंट तक का लोन ले सकता है। इस लोन पर PPF पर मौजूदा ब्याज दर से 2 फीसदी अतिरिक्त ब्याज लगाया जाता है। वहीं यह लोन अगले 36 महीनों के भीतर चुकाना होता है। जानें PPF खाते से जुड़ी 10 बड़ी बातें, मिलेगा हर सवाल का जवाब यह भी पढ़ें मैच्योरिटी से पहले बंद करवा सकते हैं खाता: आप अपने पीपीएफ खातों को मैच्योरिटी से पहले भी बंद करवा सकते हैं। वैसे तो सामान्य मामलों में 15 साल से पहले एक पीपीएफ खाते का समयपूर्व बंद होने की अनुमति नहीं है, हालांकि, कुछ स्थियों में आप ऐसा कर सकते हैं जैसे कि गंभीर बीमारी, बच्चे की पढ़ाई आदि। इसमें ब्याज का भुगतान करते समय 1 फीसदी की पेनल्टी लगाई जाती है। निवेश की सीमा: एक सब्सक्राइबर एक वित्त वर्ष के दौरान अपने खाते में 1.50 लाख रुपये से ज्यादा की राशि जमा नहीं करवा सकता है। वहीं इसमें एक साल में न्यूनतम 500 रुपये जमा करवाने ही होते हैं। पीपीएप खाते को आप बैंक ब्रांच या पोस्ट ऑफिस में खुलव सकते हैं, इसमें नॉमिनेशन की सुविधा भी मिलती है।

पब्लिक प्रोविडंट फंड यानी पीपीएफ लंबी अवधि का एक लोकप्रिय निवेश विकल्प होता है जो कि कई मायनों में खास है। यह न सिर्फ सुरक्षित निवेश माना जाता है बल्कि इसमें बेहतर ब्याज भी मिलता है। साथ ही इसमें किया जाने वाला पूरा निवेश टैक्स फ्री होता है। इसमें जमा …

Read More »

दुनिया को उम्मीद, जल्द पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनेगा भारत: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक समारोह के दौरान कहा कि दुनिया को उम्मीद है कि भारत जल्द पांच ट्रिलियन डॉलर वाली अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने यह बात नीति आयोग की गर्वनिंग काउंसिल की बैठक के दौरान कही। गौरतलब है कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु और उद्योगपति मुकेश अंबानी भी ऐसा ही अनुमान जता चुके हैं। प्रधानमंत्री ने राज्यों को प्रोत्साहित किया कि वे वित्त आयोग को बेहतर सुझाव दें कि किस प्रकार से निवेश को बढ़ावा दिया जा सकता है और खर्चों में सुधार किया जा सके। तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों की ओर से की गई रचनात्मक चर्चा और सुझावों का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री ने सभा को आश्वासन दिया कि निर्णय लेने के दौरान इन सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। उन्होंने सरकार के थिंक टैंक माने जाने वाले नीति आयोग को निर्देश भी दिया कि अगरे तीन महीनों के भीतर राज्यों की ओर से सुझाए गए क्रियाशील बिंदुओं पर अनुपालन किया जाए। सुरेश प्रभु भी जता चुके हैं अर्थव्यवस्था के 5 ट्रिलियन डॉलर होने का अनुमान: केंद्रीय वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने हाल ही में कहा था कि अगले दो सालों के भीतर भारत की जीडीपी ग्रोथ 8 फीसद के पार जा सकती है। सरकार इस दिशा में काफी सारे प्रयास कर रही है जिसमें नई औद्योगिक नीति को तैयार करना शामिल है ताकि अगले 7 से 8 सालों के भीतर भारत की अर्थव्यवस्था का आकार 5 ट्रिलियन डॉलर हो जाए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक समारोह के दौरान कहा कि दुनिया को उम्मीद है कि भारत जल्द पांच ट्रिलियन डॉलर वाली अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने यह बात नीति आयोग की गर्वनिंग काउंसिल की बैठक के दौरान कही। गौरतलब है कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु और उद्योगपति मुकेश अंबानी …

Read More »

फीफा वर्ल्ड कप 2018: जर्मनी के खिलाफ मेक्सिकन फैंस ने मनाया ऐसा जश्न की देश मे आ गया भूकंप

मेक्सिको के जियोलॉजिकल और एट्मॉस्फेरिक रिसर्च इंस्टीट्यूट ने एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया कि सुबह के 11 बजकर 32 मिनट पर जब लोजानो ने जर्मनी के गोल पोस्ट में गोल मारा तो एक झटका देखा गया जो काफी तेज था.

फीफा वर्ल्ड कप 2018 का आगाज हो चुका है और कल के हुए मैच में पिछली बार की वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी को मेक्सिको ने 1-0 से हरा दिया. 1982 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब जर्मनी को अपने ओपनिंग मैंच में हार मिली है. हिरविंग लोजानो के गोल …

Read More »

फीफा वर्ल्ड कप 2018 : इंग्लैंड और ट्यूनीशिया होंगे आमने-सामने

फीफा वर्ल्ड कप 2018 : इंग्लैंड और ट्यूनीशिया होंगे आमने-सामने

पिछले वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज और यूरो 2016 में दूसरे राउंड में बाहर होने वाली वाली इंग्लैंड की टीम इस बार फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप-जी के एक मुकाबले में आज ट्यूनीशिया के खिलाफ होने वाले मैच में जीत के साथ टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगी. …

Read More »

नगालैंड में नगा उग्रवादी हमले में असम राइफल के 2 जवान शहीद, चार घायल

नगालैंड के मोन जिले में संदिग्ध नगा उग्रवादियों द्वारा घात लगाकर किये गए हमले में असम राइफल के दो जवान शहीद हो गए जबकि चार अन्य घायल हो गए. असम राइफल के महानिरीक्षक के पीआरओ ने बताया कि घटना रविवार की शाम तीन बजे के करीब अबोई के पास उस समय हुई जब सशस्त्र उग्रवादियों ने असम राइफल के छह जवानों की टीम पर घात लगाकर हमला किया. उन्होंने बताया कि हवलदार फतेह सिंह नेगी और सिपाही एच . कोनयाक शहीद हो गए जबकि चार अन्य गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की लेकिन इसमें कितने उग्रवादी हताहत हुए इसकी अभी जानकारी नहीं है. पीआरओ ने कहा कि इस हमले में संदिग्ध भूमिगत नगा समूहों की संलिप्तता की अभी पुष्टि नहीं हुई है. वहीं किसी भी समूह की ओर से कोई दावा नहीं किया गया है.

नगालैंड के मोन जिले में संदिग्ध नगा उग्रवादियों द्वारा घात लगाकर किये गए हमले में असम राइफल के दो जवान शहीद हो गए जबकि चार अन्य घायल हो गए. असम राइफल के महानिरीक्षक के पीआरओ ने बताया कि घटना रविवार की शाम तीन बजे के करीब अबोई के पास उस …

Read More »
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com