27-28 जुलाई को इस साल का सबसे बड़ा चंद्रग्रहण लगने वाला है. चंद्रग्रहण लगने का मुहूर्त रात्रि 11.54 बजे से शुरू होकर प्रात: 3.49 बजे तक का बताया जा रहा है. ज्योतिष्यशास्त्र के मुताबिक़ चंद्रग्रहण सदी का सबसे बड़ा चंद्रग्रहण है, जिससे कई राशियों पर इसका गहरा प्रभाव पड़ सकता है. खास बात यह है कि इसी तरह 18 साल बाद यानिकि 2036 में यह अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा. तो चलिए जानते हैं कि इस साल का चंद्रग्रहण किस राशि पर मेहरबान होगा और किसके लिए अशुभ रहेगा.
मेष राशि : इस राशि वाले लोगों के बिगड़े काम बनने लगेंगे. धन-संबंधी समस्या भी दूर होगी साथ ही परिवार में खुशहाली रहेगी.
वृष राशि : अगर आप नौकरी करते हैं तो आपको संभल कर चलना पड़ेगा अन्यथा भारी नुकसान हो सकता है.
मिथुन राशि : धन-लाभ के योग कम होने से आप पर परिवार के खर्च का भार बढ़ेगा, स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे.
कर्क राशि : कार्य में कोई उतार चढ़ाव आ सकते हैं, विवादों से दूर रहे, अधिक खर्चे करने से बचे.
सिंह राशि : तरक्की के मौके मिलने से मन प्रसन्न रहेगा, मानसिक शांति रहेगी लेकिन बातचीत में सावधानी बरते.
कन्या राशि : सेहत ठीक रहेगी, नौकरीपेशा वाले लोग व्यस्त रहेंगे, अच्छे नतीजे के लिए समय का सही उपयोग करें.
तुला राशि : चंद्रग्रहण के दौरान आप सावधानी जरूरी बरते वरना शत्रु नुकसान पहुंचा सकते हैं, पारिवारिक विवाद से बचें, बातचीत में भी सावधानी बरते.
वृश्चिक राशि : चंद्र ग्रहण के दिनों में व्यापारियों के लिए बढ़िया वक्त है, आय में वृद्धि होगी धन में आई कमी भी जल्द पूरी होगी.
धनु राशि : समय के अनुसार ही कोई काम करें, आर्थिक मामलों में सावधानी से चलें, अधिक खर्चे करने से बचे.
मकर राशि : नौकरी करने वाले लोग सतर्क रहें, शत्रु भारी पड़ सकते हैं. वाद विवाद से दूर रहे, कार्य में भी सावधानी बरते.
कुंभ राशि : खर्चे अधिक होंगे, सोच-समझ कर काम करें. पारिवारिक विवाद से बचें.
मीन राशि : मानसिक शांति रहेगी परिवार में खुशहाली बनी रहेगी. सारे बिगड़े काम बनने लगेंगे
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal