फतेहपुर: भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर रावण ने हाल ही में प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर कड़े आरोप लगाए। उन्होंने कानून व्यवस्था के मुद्दे को उठाते हुए सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में भय का माहौल व्याप्त है, जिसे मनोबल बढ़ाकर समाप्त करना आवश्यक है।
Read It Also : सीएम योगी का फ़रमान:कार्यालय में फाइलें तीन दिन से अधिक नहीं रुकनी चाइए
चंद्रशेखर ने पत्रकार दिलीप सैनी समेत जिले में हुई कई आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन को नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए।
वह सरदार पटेल और चौधरी महाराज सिंह भारती के संयुक्त कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे, जहां उन्होंने कलेक्टर के अंबेडकर मैदान में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
चंद्रशेखर ने अपने भाषण में कहा कि समाज में असमानता और अन्याय के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से अपील की कि वे अपनी आवाज उठाएं और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहयोग करें।
यह कार्यक्रम सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश देने के लिए आयोजित किया गया था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal