Saturday , January 4 2025

चीन: वायु सेना बेड़े में 4 आधुनिक सुखोई लड़ाकू विमान शामिल

sukhoi-35बीजिंग। चीन अपनी वायु सेना को अत्याधुनिक साजो-सामान से लैस कर रहा है। अभी हाल ही में चीन ने अपनी वायु सेना के बेड़े में रूसी लड़ाकू विमान सुखोई SU-35 को शामिल किया है।

चीन के सरकारी अखबार पीपल्सू डेली की रिपोर्ट के अनुसार, J-20 को सेना में शामिल किए जाने से पहले तक SU-35 के निर्यात पर रूस ने अपना रुख नहीं बदला था।

लेकिन रूस को डर था कि चीनी सेना द्वारा रेडार को चकमा देने में सक्षम J-20 लड़ाकू विमान विकसित करने के बाद 5वीं पीढ़ी के उसके विमान का मोल नहीं रहेगा। जिसके चलते रूस ने दो साल की देरी के बाद आखिरकार 4 सुखोई SU-35 लड़ाकू विमानों की चीन को आपूर्ति कर दी। SU-35 भारतीय वायुसेना द्वारा संचालित SU-30 का अत्याधुनिक संस्करण है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com